रिलायंस जियो यूजर्स की संख्या 108 मिलियन के पार, डाटा के मामले में बना दुनिया का नंबर वन नेटवर्क
31 मार्च 2017 तक उसके नेटवर्क पर उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 10.89 करोड़ हो गई
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलयांस जियो अपने साथ 108 मिलियन यूजर्स को जोड़ने में कामयाब रही है। यह आंकड़ा 31 मार्च 2017 तक का है। साथ ही डाटा के आधार पर भी रिलायंस जियो दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है। कंपनी ने कहा, “31 मार्च 2017 तक उसके नेटवर्क पर उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 10.89 करोड़ हो गई। प्रति माह 110 करोड़ गीगाबाइट के डाटा ट्रैफिक और 220 करोड़ वॉयस और वीडियो मिनट्स प्रतिदिन के साथ जियो डाटा के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है”।
कंपनी का क्या है कहना?
कंपनी ने कहा है कि अगर डाटा के आधार पर देखा जाए तो जियो यूजर्स, अमेरिका के यूजर्स के बराबर डाटा इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही चीन के मोबाइल नेटवर्क की तुलना में भी जियो यूजर्स 50 फीसद ज्यादा डाटा इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि डिजिटल तौर पर भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें जियो का बड़ा हाथ है।
इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि भविष्य में नेटवर्क को मजबूत करने के लिए और भी टॉवर लगाए जाएंगे, जिसके जरिए 5जी इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल कंपनी के टॉवर्स की संख्या 1 लाख है। अगर इंटरनेट स्पीड की बात की जाए तो ट्राई माईस्पीड पोर्टल के मुताबिक, जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 15 एमबीपीएस रही। यह दूसरी कंपनियों के मुकाबले दोगुनी है। यह आंकड़ा मार्च 2017 का है।
यह भी पढ़ें:
आने वाले 2 साल तक रिलायंस जियो देता रहेगा छप्परफाड़ ऑफर: एक्सपर्ट
गूगल इस साल पिक्सल सीरीज के 3 स्मार्टफोन्स कर सकता है लॉन्च, जानें
अब BSNL यूजर्स उठा पाएंगे 100Mbps तक डाउनलोडिंग स्पीड का मजा, कंपनी ने लॉन्च किए 3 नए प्लान्स