रिलायंस जियो धन धना धन ऑफर हुआ खत्म, जानें क्या करना होगा आगे
जियो का धन धना धन ऑफर खत्म हो चुका है ऐसे में अब यूजर्स को आगे क्या करना होगा ये हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो का धन धना धन ऑफर 30 जून को खत्म हो चुका है। इस ऑफर के तहत जियो प्राइम मेंबर्स को फ्री सेवाएं दी जा रही थीं। यह प्लान्स खासतौर से प्राइम यूजर्स के लिए ही लॉन्च किए गए थे। जिन यूजर्स ने पहले से ही प्राइम मेंबरशिप ली हुई थी उन्हें 309 रुपये का रिचार्ज कराना था। वहीं, जिन यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप नहीं ली थी और वो इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते थे उन्हें 309+99 (408) रुपये का रिचार्ज कराना था। ऐसे में जिन यूजर्स ने धन धना धन ऑफर एक्टिवेट कराया था उन सभी यूजर्स को सर्विसेस जारी रखने के लिए अगस्त से रिचार्ज कराना होगा। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब सर्विसेस 30 जून को खत्म हो गई हैं तो अगला रिचार्ज अगस्त में क्यों कराना होगा। इसका जवाब हम आपको देते हैं।
दरअसल, जब प्राइम यूजर्स ने धन धना धन ऑफर के तहत 309 रुपये का रिचार्ज कराया था, तब से उन्हें 3 महीने के लिए फ्री सर्विसेस दी गई थीं। ये सर्विसेस 30 जून को खत्म हो गई हैं। उस समय 309 रुपये वाला रिचार्ज एक्टिवेट नहीं किया गया था। ऐसे में अब 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक यह प्लान एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
कैसे चेक करें जियो बैलेंस?
रिलायंस जियो प्लान चेक करने के लिए यूजर्स के पास दो ऑप्शन हैं। पहला MyJio app और दूसरा कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट jio.com.
MyJio app के जरिए कैसे करें बैलेंस चेक?
इसके लिए यूजर्स को एप लॉगइन करना होगा। यहां यूजर्स को राइट साइड में बैलेंस दिखाई देगा। आपको बता दें कि अगर आप केवल समर सरप्राइज या जियो धन धना ऑफर यूज कर रहे हैं तो आपका बैलेंस जीरो दिखाई देगा। अगर आप अपने मौजूदा प्लान की वैलिडिटी जानना चाहते हैं तो एप में दिए गए my plan ऑप्शन का चयन करें। यहां आपको प्लान की वैधता, बैलेंस, मैसेज और डाटा बैलेंस पता चल जाएगा।
jio.com के जरिए कैसे करें बैलेंस चेक?
जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉगइन इन करें। इसके लिए आपके पास जियो के नंबर पर OTP आएगा। इसके बाद आपको यहां आपका बैलेंस दिखाई दे जाएगा।
क्या था धन धना धन ऑफर?
इस ऑफर के तहत पहला प्लान 309 रुपये का था जिसमें यूजर्स को पहले रिचार्ज पर अनलिमिटेड डाटा (1 जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन), कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जा रही थी। वहीं, दूसरा प्लान 509 रुपये का थी, जिसके तहत यूजर्स को पहले रिचार्ज पर अनलिमिटेड डाटा (2 जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन), कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जा रही थी। वहीं, अगर किसी कारणवश यूजर प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइब नहीं कर पाएं थे तो वो इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 408 रुपये (99+309) या 608 रुपये (99+509) का रिचार्ज करा सकते थे।
यह भी पढ़ें:
ये हैं भारत के 6 GST सॉफ्टवेयर, हर उलझन का मिलेगा समाधान
अब पेटीएम पर भी चेक कीजिए PNR स्टेटस, कंपनी की नई सुविधा
GST के बाद आधे से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्स, जानिए