Move to Jagran APP

टेलिकॉम कंपनियों के बीच बढ़ रही फ्री डाटा ऑफर्स ही होड़, कॉम्प्टीशन बढ़ने की उम्मीद

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ की धमाकेदार एंट्री से टेलिकॉम मार्किट में प्राइस वॉर शुरु हो गई है

By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 10 Jan 2017 03:00 PM (IST)

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ की धमाकेदार एंट्री से टेलिकॉम मार्किट में प्राइस वॉर शुरु हो गई है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल से लेकर एयरसेल तक हर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ ऑफर लॉन्च कर रही है। चाहे ये प्लान्स इंटरनेशनल कॉलिंग का हो या फिर एसएमएस का, कंपनी अपने यूजर का अनुभव दोगुना करने की कोशिश कर रही है। आए दिन पेश किए जा रहे डाटा ऑफर के चलते आने वाले क्वार्टर में डाटा से कंपनियों की आमदनी में तेजी से गिरावट आने की संभावना है। आज हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए वोडाफोन और एयरटेल के ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही ऐनालिस्ट्स की रिपोर्ट के बारे में भी बताएंगे।

वोडाफोन: वोडाफोन इंडिया अपने यूजर्स के लिए SuperHour प्लान लेकर आई है। कंपनी अपने यूजर को 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड 4जी/3जी डाटा दे रही है। ये प्लान देश के लगभग सभी राज्यों में उपलब्ध होगा। इस प्लान की कीमत 16 रुपये से शुरु होगी। राज्य के मुताबिक इसकी कीमत कम ज्यादा हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी महज 7 रुपये में अनलिमिटेड लोकल वॉयस कॉल्स (वोडाफोन के नेटवर्क पर) का भी प्लान लेकर आई है। इसकी वैधता भी 1 घंटे की है।

एयरटेल: एयरटेल के नए ऑफर के तहत यूजर को हर महीने 3जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। यह डाटा यूजर्स को 1 साल तक मिलेगा। यह प्लान प्री-पेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस प्लान की कीमत 345 रुपये है। यूजर को इस प्लान के तहत 1जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अतिरिक्त 3जीबी 4जी डाटा भी दिया जाएगा। इसका सीधा मतलब यह है कि कंपनी यूजर को 4जीबी 4जी डाटा देगी। यही नहीं, यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर फ्री लोकल और एसटीडी कॉल भी कर सकते हैं। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। यूजर 31 दिसंबर 2017 तक 13 बार इस रिचार्ज को करा सकता है। ठीक ऐसा ही प्लान पोस्टपेड के लिए भी है।

ऐनालिस्ट्स ने रिपोर्ट में लिखा है, 'हमारे हिसाब से इससे डाटा रियलाइजेशन में कमी होगी, जिसकी भरपाई जिओ का फ्री ऑफर खत्म होने के बाद यूसेज एलास्टिसिटी से हो जाएगी। एयरटेल बेहतर स्थिति में होगी और वह जिओ की चुनौती स्वीकार करने वाली सबसे आक्रामक कंपनी रही है। इसमें उसे सुपीरियर स्पेक्ट्रम पोर्टफोलियो, बैलेंसशीट (BS) की ताकत और एग्जिक्युशन से मदद मिल रही है।'