रिलायंस जिओ ने फ्री ऑफर में भेजा 27 हजार का बिल, कॉपी हुई Viral, जानें FAKE है या REAL
रिलायंस ने जब से जिओ लांच किया है तब से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है| अभी तक तो यह अपने प्लान्स और यूजर्स को दी जा रही सेवाओं को लेकर चर्चा में था
नई दिल्ली। रिलायंस ने जब से जिओ लांच किया है तब से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है| अभी तक तो यह अपने प्लान्स और यूजर्स को दी जा रही सेवाओं को लेकर चर्चा में था, लेकिन इस बार किसी और ही कारण से यह खबरों में आया है| सोशल मीडिया पर एक बिल वायरल हो रहा है। यह 27,718.5 रुपये का बिल है, जो एक जिओ यूजर को वेलकम ऑफर के दौरान मिला है। यूजर ने यह बिल फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इसके पहले भी जिओ यूजर्स ने वेलकम ऑफर के दौरान बिल आने की शिकायत की थी। लेकिन पहली बार बिल सामने आया है। यह बिल मोबाइल पर नहीं मिला है। इसकी हार्ड कॉपी यूजर को मिली है।
बिल में लगी है 1100 रुपये की पेनल्टी:बिल में 20 नवंबर के बाद पेमेंट करने पर 1100 रुपये की पेनल्टी की बात कही गई है, जो कि बहुत ज्यादा है। कोई भी टेलिकॉम कंपनी इतना हाई पेनल्टी नहीं रखती। इसलिए इस बिल को फेक माना जा रहा है।
वेलकम ऑफर सभी के लिए है फ्री:
रिलायंस का जिओ वेलकम ऑफर 31 दिसंबर तक सभी सिम कार्ड यूजर्स के लिए फ्री है। इस ऑफर के तहत यूजर को 4G डाटा, कॉल्स और मैसेज के लिए किसी तरह का पेमेंट नहीं करना होगा। ऐसे में यह बिल यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन कर सकता है।
फेक है बिल:
जिओ वेलकम ऑफर के चलते ऐसा बिल आना संभव नहीं है। यह बिल वायरल हो रहा है।
कंपनी की और से कोई बयान नहीं:
रिलायंस जिओ ने इस फेक बिल के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। यह बिल एक फेसबुक पेज पर मिला है, जो कि ऑफिशियल नहीं है।
फेसबुक पेज पर शेयर बिल:
फेसबुक पेज पर यह बिल शेयर किया गया है। इसमें ज्यादा पैनेल्टी और बिल का फॉर्मेट सही नहीं होने की बात कही है।