जिओ के यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी, अब कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर मिलेंगे LYF स्मार्टफोन्स और जिओफाई डिवाइस
टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी दी है। रिलायंस LYF ब्रांड के सभी स्मार्टफोन समेत JioFi हॉटस्पॉट यूजर्स कंपनी के ऑनलाइन स्टोर Jio.com से खरीद सकते हैं
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स को एक और खुशखबरी दी है। रिलायंस LYF ब्रांड के सभी स्मार्टफोन समेत JioFi हॉटस्पॉट यूजर्स कंपनी के ऑनलाइन स्टोर Jio.com से खरीदे जा सकते हैं। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर LYF स्मार्टफोन में LYF वॉटर, LYF वॉटर 8, LYF अर्थ 1 स्मार्टफोन लिस्ट किए गए हैं। इनकी कीमत क्रमश: 7,999, 8,999, और 19,399 रुपये है। कंपनी ने दावा किया है कि ऑर्डर 3 से 5 working days में यूजर तक पहुंचा दिया जाएगा।
लाइफ वॉटर 8 की स्पेसिफिकेशन्स:लाइफ वॉटर 8 में 5 इंच का एचडी अमोलेड स्क्रीन है| इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 4जी और वॉयस ओवर एलटीई फीचर से लैस लाइफ वाटर 8 स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों ही कैमरे एचडीआर और फ्लैश से लैस हैं। लाइफ वाटर 8 को पावर देने का काम करेगी 2600 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 320 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी।
जिओफाई की कीमत और फीचर्स:
कंपनी ने कुछ समय पहले अपना दूसरा डिवाइस जियोफाई 4G हॉटस्पॉट लॉन्च किया था। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इस डिवाइस में ओलेड डिस्प्ले और 2600mAh की बैटरी दी गई है। यह एक वाइ-फाइ डिवाइस है।
जाहिर है कि रिलायंस जिओ को देश में काफी अच्छी लोकप्रियता मिल रही है। इसी बीच कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वेलकम ऑफर को हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तौर पर आगे बढ़ा दिया है। जिसके बाद जिओ सिम को लेने के लिए आज भी लोग उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत यूजर्स मार्च 2017 तक फ्री कॉलिंग और डाटा का लाभ उठा सकते हैं। वही, कंपनी ने जिओफाई डिवाइस के साथ एक नई शुरुआत की है।