Move to Jagran APP

समर सरप्राइज ऑफर बंद होने के बाद अब रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए लाने वाला है शानदार प्लान्स

रिलायंस जियो जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नए प्लान्स लॉन्च कर सकती है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 10 Apr 2017 12:38 PM (IST)
Hero Image
समर सरप्राइज ऑफर बंद होने के बाद अब रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए लाने वाला है शानदार प्लान्स

नई दिल्ली। रिलांयस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ट्राई के सुझाव के बाद समर सरप्राइज ऑफर को वापस ले लिया है। कंपनी की वेबसाइट के होम पेज पर एक नई स्लाइड दी गई है, जिसमें लिखा गया है, “हम अपने टैरिफ प्लान को अपडेट कर रहे हैं और जल्द ही हम और भी आक्रामक प्लान्स की शुरुआत करेंगे”। आपको बता दें कि जियो की लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी ने यूजर्स के लिए कई शानदार ऑफर लॉन्च किए हैं। टेलिकॉम ऑपेरटर्स की लगातार शिकायतों के बावजूद भी जिओ ने 7 महीने तक यूजर्स को फ्री इंटरनेट की सेवा मुहैया कराई है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस बार कुछ नया लेकर आ सकती है।

पिछले हफ्ते ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने बताया कि, “हमने जियो के कॉम्प्लीमेंट्री ऑफर की जांच की और यह पाया कि रेग्यूलेटरी के अनुसार यह सही नहीं है। इसलिए हमने जियो को यह सर्विस बंद करने का सुझाव दिया। ट्राई के सुझाव को मानते हुए कंपनी ने इस ऑफर को बंद कर दिया है। ट्राई सेक्रेटरी सुधीर गुप्ता ने बताया कि ट्राई ने जियो से पूछा था कि उसका समर ऑफर रेग्यूलेटरी ढांचे में कैसे फिट बैठता है, लेकिन कंपनी की तरफ से उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

इससे पहले जब जियो ने अपने प्रमोशनल प्लान को आगे बढ़ाया था, तब ट्राई को उसमें कुछ भी गलत नहीं लगा था। ऐसा करने से जियो अपने साथ 100 मिलियन यानि 10 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने में कामयाब हुआ था। सेल्यूलर बॉडी COAI ने कहा है कि जियो के कॉम्प्लीमेंट्री ऑफर को रोकने के ट्राई के आदेश के बाद इंडस्ट्री में जो गिरावट आई है, वह सही होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें,

Micromax Dual 5 की बिक्री आज से होगी शुरु, डुअल रियर कैमरा और 4 जीबी रैम से है लैस

Nubia Z17 मिनी डुअल कैमरा और 6GB रैम के साथ मई में हो सकता है भारत में पेश

सैमसंग और एप्पल को पीछे छोड़ भारत में शाओमी बना सबसे पसंदीदा अपग्रेड ब्रांड