रिलायंस जियो आने वाले 2 साल तक देता रहेगा छप्परफाड़ ऑफर: एक्सपर्ट
विशेषज्ञों की मानें तो रिलायंस जियो देश में 15 फीसद वायरलेस सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरा जोर लगाने के लिए तैयार है
नई दिल्ली (जेएनएन)। अपने फ्री ऑफर्स से तहलका मचाने वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो आने वाले 12 से 18 महीनों तक अपने प्लान को जारी रख सकती है। इसका सीधा फायदा रिलायंस जियो को होगा। वहीं, इसका खामियाजा देश की दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को भुगतना होगा। विशेषज्ञों की मानें तो रिलायंस जियो देश में 15 फीसद वायरलेस सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरा जोर लगाने के लिए तैयार है। विशेषज्ञों ने कहा है कि इस आंकड़ें तक पहुंचने के लिए कंपनी या तो नए धमाकेदार प्लान पेश करेगी या फिर अपने मौजूदा प्लान को आने वाले कई महीनों तक जारी रखेगी।
अमेरिकी फर्म मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर रिलायंस जियो ऐसा कोई कदम उठाती है, तो इससे एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कई कंपनियों को भारी नुकसान होगा। इन कंपनियों का ARPU (प्रति ग्राहक आमदनी) 300 तक सीमित रह जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जब से कंपनी ने भारतीय टेलिकॉम बाजार में कदम रखा है, तब से अभी तक कंपनी को 6 फीसद वायरलेस सब्सक्राइबर मार्किट हासिल हुआ है। कंपनी का टारगेट 15 फीसद है।
अगर रेवन्यू की बात की जाए तो मार्च में जियो ने 2020-2021 तक पूरी टेलिकॉम इंडस्ट्री का आधा रेवन्यू हासिल करने की बात कही थी। आपको बता दें कि दिसंबर तिमाही के अंत तक एयरटेल के पास 33.1 फीसद, वोडाफोन के पास 23.5 फीसद और आइडिया के पास 18.7 फीसद रेवेन्यू मार्किट शेयर था।
यह भी पढ़ें:
गूगल इस साल पिक्सल सीरीज के 3 स्मार्टफोन्स कर सकता है लॉन्च, जानें
अब BSNL यूजर्स उठा पाएंगे 100Mbps तक डाउनलोडिंग स्पीड का मजा, कंपनी ने लॉन्च किए 3 नए प्लान्स
Nokia 3310 भारतीय वेबसाइट पर 3899 रुपये में किया गया लिस्ट, जानिए