जियो टैरिफ प्लान्स की कीमतों में एक बार फिर हो सकती है बढ़ोतरी: रिपोर्ट
जियो ने कुछ ही दिन पहले टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। वहीं, कंपनी एक बार फिर अपने प्लान्स महंगे कर सकती है
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी लॉन्चिंग के बाद से कई ऐसे ऑफर्स पेश किए जो यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहे। मौजूदा समय में कंपनी कम कीमत में फ्री 4जी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की सुविधा उपलब्ध करा रही है। लेकिन खबरों की मानें तो जल्द ही रिलायंस जियो के प्लान और भी महंगे होने वाले हैं। यह बात अमेरिका की ब्रोकेज फर्म Goldman Sachs की एक रिपोर्ट में सामने आई है।
क्या कहती है रिपोर्ट:Goldman Sachs की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलिकॉम 4जी सेक्टर को हो रहे घाटे के चलते रिलायंस जियो जनवरी में एक बार से टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा कर सकता है। जियो अपने 399 रुपये के प्लान की वैधता को 49 दिनों से घटाकर 28 दिन कर सकता है। अगर कंपनी ऐसा करती है तो इसका सबसे बड़ा फायदा देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल को होगा। इस कदम के बाद दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को भी प्लान दरों में बढ़ोतरी करने का मौका मिलेगा। इससे औसत रेवन्यू प्रति यूजर (ARPU) पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
जियो ने पहले भी किया था कीमत में इजाफा:
आपको बता दें कि जियो ने पिछले हफ्ते ही अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव कर उनकी कीमतों को 15 से 20 फीसद तक बढ़ा दिया था। विश्लेषकों की मानें तो मुकेश अंबानी की कंपनी अगले 3 से 6 महीनों में इंडस्ट्री के औसत रेवन्यू प्रति यूजर (ARPU) को बढ़ाना चाहती है। अगर कंपनी अपने टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी करती है तो इंडस्ट्री में लंबे समय से चली आ रही प्राइस वॉर जल्द ही खत्म हो सकती है।
यह भी पढ़ें: