सैमसंग एप्पल की राह पर रिलायंस भी, लाइफ स्मार्टफोन हुआ ब्लास्ट
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के बाद से फोन ब्लास्ट होने का सिलसिला चल रहा है। गैलेक्सी नोट 7 के बाद आईफोन 7 और अब रिलायंस जिओ के लाइफ स्मार्टफोन भी ब्लास्ट होना शुरु हो गए हैं
नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के बाद से फोन ब्लास्ट होने का सिलसिला चल रहा है। गैलेक्सी नोट 7 के बाद आईफोन 7 और अब रिलायंस जिओ के लाइफ स्मार्टफोन भी ब्लास्ट होना शुरु हो गए हैं। एक ट्विटर यूजर तारिक सद्दीक ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर ब्लास्ट हुए लाइफ फोन की फोटो पोस्ट की हैं। वहीं, अभी तक फोन के मॉडल का पता नहीं चल पाया है। कंपनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।
लाइफ फोन के प्रवक्ता ने बताया कि लाइफ फोन्स ग्लोबल स्टैंडर्डस के साथ दुनिया के प्रमुख मोबाइल निमार्ताओं में से कुछ ने बनाया है। हर फोन को कड़े क्वालिटी कंट्रोल प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। फोन ब्लास्ट होने के मामले को लेकर कंपनी कड़े कदम उठा रही है। यूजर्स की सुरक्षा कंपनी की प्राथमिकता है इसलिए जल्द ही इस मामले का समाधान निकाला जाएगा।
तो चलिए आपको इस मामले से संबंधित ट्वीट भी दिखा देते हैं।
My family had a narrow escape today after @reliancejio 's @Reliance_LYF phone exploded & burst into flames. pic.twitter.com/NggIGMc8Zw
— Tanvir Sadiq (@tanvirsadiq) November 6, 2016
@tanvirsadiq As discussed we are investigating on this. We will get back to you with further updates - Sampada
— My LYF (@LYF_In) November 6, 2016
इस साल फोन्स का ब्लास्ट होना एक बड़ी मुश्किल साबित हो रही है। सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट7 को ब्लास्ट के चलते फोन को रिकॉल किया गया था। जिसके बाद उन्हें रिप्लेस कर ग्राहकों को नया फोन दिया गया था। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो रिप्लेस किए गए फोन भी ब्लास्ट हो रहे थे। जिसके बाद सैमसंग ने नोट 7 को पूरी तरह बंद कर दिया और यूजर्स को नोट 7 के बदले कैशबैक या गैलेक्सी एस7 और एस7 एज का ऑफर दिया। ऐसे कई मामले अभी तक सामने आए हैं जिनमें फोन ब्लास्ट हो रहा है।
यह भी पढ़े,
ऐसे जानें आपका फोन 4जी सपोर्ट करता है या नहीं
सिर्फ 60 रुपये के यूएसबी केबल से बनाएं अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर
एक पिज्जा की कीमत पर यहां मिल रहा फोन, बैटरी के मामले में महंगे फोन्स की भी कर देंगे छुट्टी