रिलायंस जियो ने पेश किए ये 10 जबरदस्त प्रीपेड प्लान, 750 जीबी तक मिलेगा 4जी डाटा
हम आपको प्राइम यूजर्स और नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए पेश किए गए प्लान्स को विस्तार से बता दें। इस पोस्ट में हम आपको प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताएंगे
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के प्राइम सब्सक्रिप्शन का लुत्फ उठाने के लिए यूजर्स को 99 रुपये का प्रवेश शुल्क देना होगा। जिसके बाद यूजर्स 303 रुपये के प्रति महीने के रिचार्ज पर सभी सुविधाओं का फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सब्सक्रिप्शन 1 साल यानि 1 अप्रैल 2018 तक वैध होगा। हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी होंगे, जो प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं। लेकिन जियो के साथ बने भी रहना चाहते हैं। कंपनी ने ऐसे यूजर्स के लिए भी प्लान्स लॉन्च किए हैं। प्राइम यूजर्स और नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए 1 ही तरह के प्लान पेश किए गए हैं, लेकिन उनके benefit अलग-अलग दिए जाएंगे। तो चलिए हम आपको प्राइम यूजर्स और नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए पेश किए गए प्लान्स को विस्तार से बता दें। इस पोस्ट में हम आपको प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताएंगे।
1. यह प्लान 19 रुपये का है। इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 200 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 1 दिन की होगी।
2. यह प्लान 49 रुपये का है। इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 600 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 3 दिन की होगी।
3. यह प्लान 96 रुपये का है। इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (7 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स एक दिन में 1 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 600 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 7 दिन की होगी।
4. यह प्लान 149 रुपये का है। इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2 जीबी 4जी डाटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1 जीबी 4जी डाटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।
5. यह प्लान 303 रुपये का है। इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (28 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स एक दिन में 1 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2.5 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।
6. यह प्लान 499 रुपये का है। इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (58 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स एक दिन में 2 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 5 जीबी 4जी डाटा (2 जीबी प्रतिदिन 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।
7. यह प्लान 999 रुपये का है। इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (60 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 12.5 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 60 दिनों की होगी। नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।
8. यह प्लान 1999 रुपये का है। इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (125 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 30 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी। नॉन प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 30 दिन की होगी।
9. यह प्लान 4999 रुपये का है। इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (350 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 180 दिनों की होगी। नॉन प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 30 दिन की होगी।
10. यह प्लान 9999 रुपये का है। इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (750 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 200 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 360 दिनों की होगी। नॉन प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 30 दिन की होगी।
इन प्लान्स की ज्यादा जानकारी https://www.jio.com/en-in/4g-plans साइट पर जाकर ली जा सकती है।
यह भी पढ़े,
रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलना हुआ शुरु, जानें कैसे करें Subscribe
रिलायंस जियो प्लान नहीं चलेंगे ज्यादा दिन तक, मिलेगा करारा जवाब, बोले एयरटेल के सुनील मित्तल
भारत में 2020 से पहले ही दस्तक दे सकता है 5G नेटवर्क