रिलायंस जियो 1 साल तक दे रहा फ्री डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें कैसे मिलेगा
रिलायंस जियो ने एक स्टार्टर किट लॉन्च की है। इसका नाम जियो GST रखा गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। GST के आने के बाद रिलायंस जियो ने रिटेलर्स के लिए एक स्टार्टर किट लॉन्च किया है। यह स्टार्टर किट 1 जुलाई से लागू हुए GST के नए टैक्स सिस्टम को अमल में लाने के लिए लाया गया है। इस सॉफ्टवेयर को जियो GST के नाम से लॉन्च किया गया है। यह सॉफ्टवेयर 1,999 रुपये में उपलब्ध पहला मोबाइल GST सॉल्यूशन है। इसका मकसद पूरे देश में मौजूद छोटे रिटेलर्स को GST अपनाने में मदद करना है। सॉफ्टवेयर के साथ-साथ सब्सक्राइबर्स को जियोफाई डिवाइस भी मिलेगी। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार- इस डिवाइस के साथ सब्सक्राइबर्स को प्रति वर्ष 24GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अन्य टूल्स भी मिलेंगे।
GST स्टार्टर किट में क्या मिलेगा?
रिलायंस जियो भारत के GST सुविधा प्रदाताओं में से एक है। GSP (GST सुविधा प्रोवाइडर्स) टैक्सपेयर के लिए लाया गया है। इससे टैक्सपेयर GST के नियम और प्रावधानों को इसके वेब प्लेटफॉर्म (वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क) के जरिये समझ के आसानी से अपना सकता है। जियो GST रिटेलर्स को रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने, GST रिटर्न फाइल करने और GST के नियम व कानूनों को अपनाने में मदद करेगा।
जियो GST स्टार्टर किट में GST फाइलिंग सेवा, जियोफाई डिवाइस, अनलिमिटेड वॉयस प्लस डाटा प्लान, जियो बिलिंग एप्लीकेशन और जियो GST नॉलेज सीरीज होगी। इस किट की कुल मार्किट वैल्यू 10,884 रुपये है, लेकिन जियो इसे 1,999 रुपये के पैकेज में दे रहा है।
कंपनी अपने 1999 रुपये के जियो GST पैकेज के अंतर्गत निम्नलिखित सेवाएं ऑफर कर रहा है:
1. 1 साल के लिए जियो GST सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन
2. 1 साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस प्लस 24GB डाटा
3. जियोफाई डिवाइस
4. बिलिंग एप और भी बहुत कुछ
यह भी पढ़ें:
GST के बाद इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 38000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट