एयरटेल को पछाड़ ट्राई के डाटा स्पीड टेस्ट में जियो एक बार फिर बना नंबर वन
डाटा स्पीड के मामले में जियो ने एयरटेल को पछाड़ दिया है। जुलाई में जियो की डाउनलोड स्पीड 18.331 एमबीपीएस रही है
नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो सिर्फ कम कीमत और ज्यादा डाटा के मामले में ही नहीं बल्कि डाटा स्पीड में भी दूसरी कंपनियों को मात दे रही है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में रिलायंस जियो औसत मासिक डाटा स्पीड के मामले में टॉप पर है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो औसत डाटा स्पीड में ट्राई के स्पीड चार्ट पर लगातार 7 महीनों से जियो सबसे आगे चल रहा है। स्पीड के मामले में जियो ने मौजूदा कंपनियां भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया को पछाड़ दिया है।
किस कंपनी ने दर्ज की कितनी स्पीड?
जुलाई में जियो की डाउनलोड स्पीड 18.331 एमबीपीएस रही है। जबकि देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की स्पीड जियो से आधी रही। एयरटेल 9.266 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर रही। वहीं, वोडाफोन इंडिया की स्पीड 9.325 एमबीपीएस और आइडिया सेल्यूलर की स्पीड 8.833 एमबीपीएस रही।
सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है जियो:
जियो के सफर पर नजर डाली जाए तो एक साल पहले इस कंपनी ने फ्री वॉयस कॉलिंग और डाटा के साथ भारतीय दूरसंचार बाजार में कदम रखा था। खबरों के मुताबिक, भारत में मोबाइल डाटा यूसेज ने 20 करोड़ जीबी डाटा प्रति महीने से 150 करोड़ जीबी डाटा प्रति महीने का आंकड़ा छुआ है। जियो का दावा है कि उसके यूजर्स अकेले ही 125 करोड़ जीबी डाटा का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, सूत्रों की मानें तो, “जियो नेटवर्क पर अन्य सभी दूरसंचार कंपनियों की खपत को मिलाकर की गई खपत का पांच गुना ज्यादा डाटा खपत होता है।” आपको बता दें कि जियो की एंट्री के बाद ही मोबाइल डाटा यूसेज के मामले में भारत 155 वें नंबर से पहले स्थान पर आ गया है।
हर सेकेंड जोड़े 7 यूजर्स:
किसी भी दूसरी टेक्नोलॉजी कंपनी की तुलना में जियो ने सबसे तेज यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। कंपनी ने मात्र 170 दिनों में हर सेकेंड 7 यूजर्स को जोड़कर 100 मिलियन का आंकड़ा पार किया है। आज जियो नेटवर्क के साथ 130 मिलियन यूजर्स जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें:
रिलायंस जियो को पूरा हुआ एक साल, जानिए 14 बड़ी बातें
जानिए, भारत में कितने लोग करते हैं कार्ड से पेमेंट, डिजिटल पेमेंट बढ़ाने के लिए क्या करना होगा
4000 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर से लैस होगा शाओमी Mi Mix 2, देखें तस्वीर