रिलायंस जिओ: महज 83 पैसे में 15एमबीपीएस की स्पीड पर 1जीबी इंटरनेट डाटा
रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर के बाद अब जल्द ही जिओ फाइबर इंटरनेट प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर के बाद अब जल्द ही फाइबर इंटरनेट प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी यूजर्स को महज 83 पैसा में 1जीबी डाटा देगी। इसमें 15एमबीपीएस की स्पीड दी जाएगी। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि 15एमबीपीएस से शुरु होकर यूजर को 600एमबीपीएस तक की स्पीड दी जाएगी। ऐसे में मौजूदा कंपनियां एयरटेल, बीएसएनएल और स्पेट्रानेट को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।
क्या होगा जिओ फाइबर इंटरनेट प्लान?खबरों के मुताबिक, जिओ एक और वेलकम ऑफर लॉन्च करेगा। जिसमें यूजर्स को 500 रुपये में 600जीबी डाटा दिया जाएगा। अगर आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो एक जीबी की कीमत 83 पैसे पड़ेगी। इसके अलावा 1000 रुपये के प्लान में 500जीबी डाटा 25एमबीपीएस स्पीड के साथ दिया जाएगा। अगर इस प्लान पर ध्यान दिया जाए तो 1जीबी डाटा मात्र 2 रुपये पड़ेगा। इसके साथ ही कुछ और प्लान्स हैं जिनके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है।
कुछ ज्यादा स्पीड वाले प्लान्स भी लॉन्च करने की संभावना है। इस प्लान के तहत 1500 रुपये में 50एमबीपीएस स्पीड के साथ 2000जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 5500 रुपये में 600एमबीपीएस स्पीड के साथ 300 जीबी डाटा दिया जाएगा।
उपरोक्त प्लान्स के बारे में जिओ ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इन प्लान्स को पेश करेगी। आपको बता दें कि ग्राहक को गीगाफाइबर राउटर खरीदना होगा जिसकी कीमत 4000 रुपये से 6000 रुपये तक हो सकती है।