Move to Jagran APP

रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की कर रहे हैं तैयारी, तो नियम और शर्तों को जरुर पढ़ लें

जियो की वेबसाइट पर जाकर यूजर प्राइम प्लान और नॉन प्राइम प्लान को कंपेयर कर सकते हैं। जिससे यूजर ये समझ पाएं की उनके लिए कौन-सा प्लान बेहतर है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 06 Mar 2017 12:59 PM (IST)
Hero Image
रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप लेने की कर रहे हैं तैयारी, तो नियम और शर्तों को जरुर पढ़ लें

नई दिल्ली। 1 अप्रैल से रिलायंस जियो सर्विस फ्री नहीं रहेगी। लेकिन अगर आप रिलायंस की मौजूदा सर्विसेस का लाभ 1 अप्रैल के बाद भी उठाना चाहते हैं, तो आपको जियो प्राइम के लिए साइन अप करना होगा। इसके लिए यूजर को एक साल के लिए 99 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके जरिए यूजर को नॉर्मल जियो प्लान्स के मुकाबले ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी। जियो की वेबसाइट पर जाकर यूजर प्राइम प्लान और नॉन प्राइम प्लान को कंपेयर कर सकते हैं। जिससे यूजर ये समझ पाएं की उनके लिए कौन-सा प्लान बेहतर है।

अगर आप जियो प्राइम मेंबरशिप लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये बातें आपको ध्यान रखनी होंगी:

1. जियो प्राइम मेंबरशिप एक साल यानि 31 मार्च 2017 से 31 मार्च 2018 तक के लिए है । रिलायंस जियो ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि आगे जाकर प्राइम मेंबरशिप की कीमत में बढ़ोतरी होगी या नहीं।

2. इस प्लान को लेने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2017 है। अगर जियो यूजर समय रहते प्राइम सर्विस को एक्टिवेट नहीं करते हैं, तो उन्हें खुद ब खुद ही नॉन-प्राइम यूजर में माइग्रेट कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि जो यूजर 4 मार्च 2017 से 31 मार्च 2017 तक जियो सिम खरीदते हैं, वो सभी यूजर्स प्राइम मेंबर ही कहलाएंगे।

3. रिलायंस जियो ने अपने प्राइम यूजर्स के लिए हॉटस्पॉट यूसेज की भी सीमा रखी है। नियम और शर्तों के अनुसार, यूजर कनेक्शन का प्रयोग एक समय में केवल एक डिवाइस के साथ ही पर्सनल हॉट-स्पॉट कनेक्शन के रुप में कर सकते है। जिन लोगों ने जियोफाई डिवाइस खरीदा हुआ है, उस मामले में कंपनी द्वारा अभी स्पष्ट नहीं किया गया है, कि वो किस तरह काम करेगा।

4. जियो प्राइम में पोस्टपेड यूजर्स के लिए यह जानना बेहद अहम है, कि उन्हें ई-बिल और ऑटोपे ऑप्शन का चुनाव करना होगा। सभी पोस्टपेड प्लान्स में अतिरिक्त टैक्स जोड़ा जाएगा।

5. अगर आप प्लान की वैधता खत्म होने से पहले सारा डाटा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, तो वो डाटा अगले महीने में carry forward नहीं किया जाएगा।

6. ट्राई के मुताबिक, यूजर्स एक दिन में 100 फ्री एसएमएस ही भेज सकते हैं।

यह भी पढ़े,

भारत के पास सितंबर महीने में होगी अपनी मोबाइल कांग्रेस

एयरटेल ने पेश किया धमाकेदार प्लान, 345 रुपये में मिल रहा 28 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉल

अमेजन पर iPhone 6 डिस्काउंट के बाद मिल रहा मात्र 20449 रुपये में