बंद हो जाएगी रिलायंस जियो की सर्विस, अगर नहीं किया अब तक ये काम
कंपनी सूत्रों की मानें तो जिन यूजर्स ने अभी तक प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, उनकी सर्विसेस को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है
नई दिल्ली। रिलांयस जियो की फ्री सर्विस 15 अप्रैल को खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में अगर आपने अब तक जियो का प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो हो सकता है कि कुछ ही घंटों में आपकी जियो सर्विसेस बंद कर दी जाए। कंपनी सूत्रों की मानें तो जिन यूजर्स ने अभी तक अपने जियो नंबर पर रिचार्ज नहीं कराया है, उनकी सर्विसेस को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। ऐसे में अगर आपने भी प्राइम ऑफर को एक्टिवेट नहीं किया हैै तो निश्चित तौर पर आपके रिलांयस जियो की सेवाएं बंद हो गई होंगी या फिर की जा रही होंगी। ऐसे में अब आपके पास नया विकल्प धन धना धन ऑफर के रुप में है।
धन धना धन ऑफर:अगर आपके फोन पर जियो की सर्विसेस बंद हो गई हैं और आप अब भी धन धना धन ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको जियो की आधिकारिक वेबसाइट या माइ जियो एप के जरिए 408 रुपये (99 रुपये प्राइम + 309/509 रुपये ऑफर) का रिचार्ज कराना होगा। इससे आपका जियो नंबर पर धन धना धन ऑफर एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसकी वैधता 84 दिनों की होगी।
क्या मिलेगा प्लान में?
पहला प्लान 309 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को पहले रिचार्ज पर अनलिमिटेड डाटा (1 जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन), कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। वहीं, दूसरा प्लान 509 रुपये का है, जिसके तहत यूजर्स को पहले रिचार्ज पर अनलिमिटेड डाटा (2 जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन), कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें,
Flipkart की The All Access सेल हुई शुरू, 300 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है पावर बैंक
भारतीय हैकर्स ने लीक किया 17 लाख स्नैपचैट यूजर्स का डाटा, स्नैपचैट सीईओ के बयान पर जाहिर की नाराजगी
इन 5 बेस्ट हैकिंग एप्स से आसानी से किया जा सकता है एंड्रायड मोबाइल हैक