Move to Jagran APP

रिलायंस जियो प्राइम मेंबर्स को इस रीचार्ज पैक पर मिल रहा है 100 जीबी मुफ्त डाटा

रिलायंस जियो प्राइम मेंबर प्लान के साथ अगर आप 999 रुपये का प्लान लेते हैं, तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 05 Apr 2017 02:00 PM (IST)
Hero Image
रिलायंस जियो प्राइम मेंबर्स को इस रीचार्ज पैक पर मिल रहा है 100 जीबी मुफ्त डाटा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो प्राइम ऑफर की डेडलाइन को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने summer surprise offer का भी एलान किया है। इससे पहले के पोस्ट में हमने आपको 303 और 499 रुपये के ऑफर के बारे में बताया था। इसके तहत अगर यूजर 99 रुपये की प्राइम सर्विस के साथ 303 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं, तो उन्हें तीन महीने तक फ्री सर्विस दी जाएगी। फ्री सर्विस के दौरान यूजर को प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। 3 महीने के बाद उनका 303 रुपये का प्लान एक्टिवेट कर दिया जाएगा। वहीं, अगर यूजर 99 रुपये की प्राइम सर्विस के साथ 499 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं, तो उन्हें भी तीन महीने तक फ्री सर्विस दी जाएगी, लेकिन उन्हें प्रतिदिन 2 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। 3 महीने के बाद 499 रुपये का प्लान एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इस फ्री सर्विस मेें डाटा के अलावा सभी सुविधाएं हैप्पी न्यू ईयर वाली ही दी जाएंगी। 

लेकिन क्या आप जानते है कि रिलायंस जियो प्राइम मेंबर प्लान के साथ अगर आप 999 रुपये का प्लान लेते हैं, तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है। जियो प्राइम मेंबर को 999 रुपये का रीचार्ज करवाने पर 60 दिनों के लिए मुफ्त वॉयस कॉल के साथ 40 जीबी डाटा मिलता है। लेकिन summer surprise offer के तहत कंपनी इन यूजर्स को 3 महीने के लिए 100 जीबी डाटा मुफ्त दे रही है। आपको बता दें कि जियो प्राइम मेंबर 3 महीने तक 100 जीबी डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें किसी तरह की दैनिक सीमा नहीं होगी। यह डाटा 30 जून तक उपलब्ध होगा। इसके बाद 1 जुलाई से 999 रुपये वाले पैक की आम सुविधाएं लागू हो जाएंगी।

इसका सीधा मतलब यह है कि यूजर को अगला रिचार्ज 31 अगस्त के बाद ही कराना होगा। वहीं, आपको यह भी बता दें कि 3 महीने की वैधता और मुफ्त 100 जीबी डाटा का फायदा 4,999 रुपये और 9,999 रुपये वाले प्लान में भी मिलेगा। सभी प्लान के आम ऑफर 1 जुलाई से एक्टिव हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें,

Windows को पीछे छोड़ Android बना दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम

Apple ने दिया Samsung को 70 लाख OLED स्क्रीन का ऑर्डर

जियो को मात देने एयरटेल ने महज 99 रुपये में पेश किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान