टेलिकॉम और मोबाइल के बाद अब जियो वर्चुअल रियलिटी क्षेत्र में रखेगा कदम
सस्ते फोन और सस्ते रिचार्ज प्लान्स देने के बाद अब जियो वर्ष 2018 में वीआर एप लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है
नई दिल्ली (जेएनएन)। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने टेलिकॉम और मोबाइल सेक्टर में अपनी पैठ जमा ली है। इसके बाद अब कंपनी वर्चुअल रियलिटी क्षेत्र में भी कदम रखने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जियो वर्ष 2018 तक अपनी VR एप लॉन्च कर सकती है। इसके लिए कंपनी इंग्लैड के बरमिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों के साथ साझेदारी करेगी। इस बात की जानकारी बरमिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने ही दी है।
VR को अपने प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करने की तैयारी:भविष्य में साझेदारी की संभावनाएं तलाशने के लिए जियो स्टूडियोज के मुख्य और क्रिएटिव डायरेक्टर्स आदित्य भट्ट और अंकित शर्मा ने यूनिवर्सिटी का दौरा किया। आपको बता दें कि यहां VR की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है। इस दौरान जियो एग्जीक्यूटिव्स इस साझेदारी के लिए काफी उत्साहित दिखाई दिए। कंपनी इस तकनीक को अपने प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करना चाहती है। खबरों की मानें तो जियो ऐसे स्मार्टफोन्स का निर्माण कर सकती है जो VR को सपोर्ट करे।
जून में कूलपैड ने लॉन्च किया था VR headset:
इससे पहले जून में Coolpad कंपनी ने भारत में अपना पहला VR headset लॉन्च किया था। इसकी कीमत 999 रुपये है। कंपनी की मानें तो Cool VR 1x उन सभी स्मार्टफोन्स के साथ काम करने में सक्षम में जिनकी स्क्रीन 4.7 इंच से 5.7 इंच की होगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में gyroscope सेंसर भी होना चाहिए जिससे यूजर्स वर्चुअल रिएलिटी का मजा ले पाएंगे। आपको बता दें कि कंपनी के खुद के स्मार्टफोन्स जैसे Coolpad Note 3, Note 3 Lite, Note 3 Plus और Coolpad Max इस वीआर हैडेसेट के लिए कंपैटिबल हैं।
Cool VR 1x हैडसेट कस्टमाइज्ड लैंस के साथ आता है। कूलपैड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सईड तजुद्दिन ने कहा कि इस गैजेट के माध्यम से एक नई दुनिया को घर बैठे ही देखने का मौका मिलेगा। इस डिवाइस के बाद बहुत ही जल्द हम अपने दूसरे डिवाइसेस को भी लांच करेंगे जैसे पावर बैंक और स्मार्ट वॉच।
यह भी पढ़ें: