Move to Jagran APP

हर 10000 रुपये से ऊपर के स्मार्टफोन पर रिलायंस जियो दे रहा है ऑफर वाली फ्री 4जी सिम

रिलायंस जियो 4जी सर्विस 15 अगस्त को लांच हो सकती है लेकिन उससे पहले हम आपके लिए एक शानदार खबर लेकर आए हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2016 11:55 AM (IST)
Hero Image

रिलायंस जियो 4जी सर्विस 15 अगस्त को लांच हो सकती है लेकिन उससे पहले हम आपके लिए एक शानदार खबर लेकर आए हैं। दरअसल, रिलायंस जियो हर 10,000 रुपये से ऊपर के फोन पर जियो 4जी सिम फ्री दे रही है। यानि अगर आप कोई भी फोन खरीदते हैं जिसकी कीमत 10,000 रुपये से ऊपर की है उसके साथ आपको जियो 4जी सिम फ्री दी जाएगी। आपको बता दें कि ये पहला ऑफर नहीं है जो रिलायंस जियो ने दिया है। इससे पहले जियो कनेक्शन केवल इनवाइट के आधार पर ही दिए जा रहे थे। हालांकि, इसके बाद कंपनी ने LYF स्मार्टफोन खरीदन पर जियो प्रीव्यू ऑफर जारी किया जिसके तहत यूजर्स को 90 दिनों तक 4जी डाटा, अनलिमिटेड वीडियो कॉल्स और एसएमएस, 450 वॉयस कॉलिंग मिनट और जियो प्रीमियम सर्विस का फ्री एक्सेस दिया जा रहा था।

इसके बाद हाल ही में इस प्रीव्यू ऑफर को बढ़ाया गया। जिसके तहत Samsung Galaxy S7, Galaxy S7 edge, Galaxy S6, Galaxy S6 edge, Galaxy S6 edge Plus, Galaxy Note Edge, Galaxy Note 5 / Note 5 Duos, Galaxy Note 4 Galaxy A8, Galaxy A5 2015 and A5 2016 and Galaxy A7 2015 और A7 2016 स्मार्टफोन खरीदने वालों को भी इस ऑफर का लाभ उठाने का मौका मिला। यही नहीं, जियो ने एचपी यूजर्स को भी ये सर्विस उपलब्ध कराई।

इन सब के बाद जियो ने फिर इस ऑफर को पेश किया है जो अगले हफ्ते तक (अनुमानित) लागू कर दिया जाएगा। जाहिर है कि जियो 4जी सर्विस 15 अगस्त को लांच होने के कयास लगाए जा रहे हैं और इसी के साथ ये नया ऑफर भी लागू किया जा सकता है।

यह भी पढ़े,

5 साल की मेहनत से बना सैमसंग गैलेक्सी आईरिस स्कैनर फीचर, 59900 रुपये की कीमत में हुआ लांच

बम्पर सेल! मात्र 8 मिनट के अंदर 90,000 रेडमी 3S प्राइम स्मार्टफोन बिके

एयरटेल ने स्वीकारी रिलयांस जियो की चुनौती, यूजर्स को मिलेगा 15 जीबी डाटा बिल्कुल फ्री