Move to Jagran APP

रिलायंस जियो ने लगातार चौथे महीने दर्ज की सबसे तेज 4जी स्पीड: ट्राई

ट्राई ने अप्रैल महीने के डाउनलो़ स्पी़ड के आंकड़ें जारी किए हैं जिसमें रिलायंस जियो ने टॉप किया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 05 Jun 2017 10:00 AM (IST)
Hero Image
रिलायंस जियो ने लगातार चौथे महीने दर्ज की सबसे तेज 4जी स्पीड: ट्राई

नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर की तेजी से उभरती हुई कंपनी रिलायंस जियो ने अपने सभी प्रतिद्वदिंयों को पछाड़ दिया है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर अप्रैल में सबसे तेज 4जी डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई है। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा जारी की गई नई रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने अप्रैल में 19.12 मेगाबाइट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) स्पीड दर्ज की। यह अब तक की सबसे अधिक स्पीड रही है। देखा जाए तो यह स्पीड जियो के पिछले महीने की स्पीड (18.48 एमबीपीएस) से बेहतर है। आंकड़ों के अनुसार, जियो लगातार चौथे महीने इस लिस्ट में पहले स्थान पर रहा।

अन्य टेलिकॉम कंपनियों का डाटा:

इस सूची में देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी आईडिया सेल्यूलर दूसरे स्थान पर रही। आइडिया ने अप्रैल में 13.70 एमबीपीएस स्पीड दर्ज की। वहीं, वोडाफोन इंडिया ने 13.38 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की। इसके अलावा देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अप्रैल में 10.15 एमबीपीएस स्पीड दर्ज की।

ट्राई कैसे करता है डाटा आकलन?

ट्राई ने एक एप लॉन्च की थी जिसका नाम माइस्पीड एप है। यहां यूजर्स द्वारा दर्ज की गई डाउनलोड स्पीड के आधार पर ही ट्राई डाटा का आकलन कर पाता है। आपको बता दें कि वास्तविक समय के आधार पर ही डाटा इकट्ठा किया जाता है।

इससे पहले ट्राई ने जनवरी-मार्च 2017 का डाउनलोड स्पीड डाटा जारी किया था। इस टेस्ट में जियो ने पहला पायदान हासिल किया था। वहीं, दूसरा स्थान आइडिया सेल्यूलर और तीसरा स्थान भारती एयरटेल को मिला। जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड जनवरी में 17.43 एमबीपीएस, फरवरी में 16.49 एमबीपीएस और मार्च में 18.49 एमबीपीएस थी। इसी तिमाही में जियो ने औसत स्पीड 17.47 एमबीपीएस दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें:

भारत में जल्द लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, यूजर्स को है बेसब्री से इंतजार

स्मार्टफोन का यूसेज है ज्यादा तो ये Strong बैटरी वाले 5 बजट फोन्स हैं आपके लिए

सैमसंग से लेकर एप्पल तक ये 5 स्मार्टफोन्स 2017 में अब तक बिके सबसे ज्यादा