Move to Jagran APP

रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए खुशखबरी, 31 मार्च तक बढ़ी वेलकम ऑफर की सीमा

रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2016 01:53 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिलायंस जिओ चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है की जिओ यूजर्स अब वेलकम ऑफर का 31 मार्च तक इस्तेमाल कर सकते हैं| आपको बता दें कि यह ऑफर 5 सितंबर को लॉन्च किया गया था और 31 दिसंबर को खत्म होना था। लेकिन अब यह प्लान 31 मार्च 2017 तक जारी रहेगा। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि ट्राई के मौजूदा नियमों के तहत कोई भी ऑपरेटर 90 दिन से ज्यादा यूजर्स को फ्री वेलकम ऑफर नहीं दे सकता।

कंपनी का क्या है कहना?
रिलायंस जिओ कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है कि जिओ का वेलकम ऑफर अब 31 मार्च 2016 तक चलेगा|

क्या है जिओ का हैप्पी न्यू इयर ऑफर?

कंपनी के चेयरमैन ने बताया कि उन्होंने यूजर के डाटा इस्तेमाल करने का आंकलन किया है। इसी के चलते कंपनी हैप्पी न्यू इयर ऑफर लॉन्च कर रही है। इस ऑफर के तहत यूजर जितना डाटा यूज करता है उससे 30 फीसदी ज्यादा डाटा यूजर को दिया जाएगा।

क्या है कंपनी का वेलकम ऑफर?


रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स को 3 महीने तक फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉल्स और जिओ एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया था। साथ ही यूजर्स को फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी थी।

जिओ लांच के समय ये हुई थी 12 बड़ी घोषणाएं
1. 5 सितंबर से 31 दिसंबर 2016 तक रिलायंस जियो दे रहा सब कुछ फ्री
2. रिलायंस जियो वेल्कम ऑफर, अनलिमिटेड डाटा वॉयस एसएमएस वाइफाइ जियो एप्स 31 दिसंबर 2016 तक मिलेगा बिल्कुल फ्री
3. किसी भी डाटा प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस हमेशा के लिए फ्री
4. भारत के 30,000 स्कूलों और कॉलेज में लगेगा जियो वाइ-फाइ, मोबाइल डाटा यूसेज होगा कम
5. स्पेशल स्टूडेंट ऑफर, आईकार्ड दिखाने पर स्टूडेंट्स को मिलेगा 25 फीसदी अतिरिक्त डाटा
6. हर प्लान में अनलिमिटेड नाइट फ्री डाटा
7. महज 50 रुपये में मिलेगा 1जीबी डाटा
8. रिलायंस जियो में नहीं लगेंगे रोमिंग चार्जेज
9. रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए सारी वॉयस कॉल फ्री
10. आधार कार्ड के जरिए 15 मिनट में मिलेगा जियो कनेक्शन
11. 15000 रुपये की एप्स सब्सक्रिप्शन जियो दिसंबर 2017 तक देगा फ्री
12. अधिक डाटा यूज करने पर डाटा की कीमत होती जाएगी कम

जियो ने 26 दिन में ही बनाया ये रिकॉर्ड
रिलायंस जियो अपनी लॉन्चिंग से लेकर अब तक सुर्खियों में बना हुआ है। आइये आपको ये भी बता दें की जियो के लांच के बाद रिलायंस ने क्या खास रिकॉर्ड बनाएं:-
-जियो लांच के पहले 26 दिन में ही 1.6 करोड़ ग्राहक इस प्लान से जुड़ गए थे। - रिलायंस के मुताबिक यह आंकड़ा अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है क्योंकि यह उपलब्धि अब तक किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने हासिल नहीं की है।
- दुनिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक और सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुके मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने भी इतनी बड़ी सफलता इतने कम समय में हासिल नहीं की।

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ यूजर्स को फ्री इंटरनेट और कॉल्स जैसी शानदार सर्विस दे रही है। इस बीच ये खबर यूजर्स के लिए वाकई खुशखबरी है।