Move to Jagran APP

रिलायंस जिओ फ्री इंटरनेट, फ्री कॉल के बाद अब ला सकता है ये शानदार सर्विस

दिसम्‍बर को टेलीकॉम सेक्‍टर में तब फिर से हलचल मच गई, जब रिलायंस जिओ के ऑफर को मार्च 2017 तक बढ़ा दिया गया

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2016 01:30 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली| दिसम्बर को टेलीकॉम सेक्टर में तब फिर से हलचल मच गई, जब रिलायंस जिओ के ऑफर को मार्च 2017 तक बढ़ा दिया गया। रिलायंस जिओ ने दिसम्बर महीने के आरम्भ में ही अपने वेलकम ऑफर को बढ़ाकर मार्च 2017 तक कर दिया और इसे हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का नाम दिया गया। जिओ ने न्यू ईयर ऑफर में अंतर्गत यूजर्स को पहले की ही तरह की सर्विस देने का वादा किया है। फर्क केवल इतना है की पहले यूजर्स प्रतिदिन 4 जीबी डाटा तक इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन अब सिर्फ प्रतिदिन 1 जीबी डाटा का इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही यूजर्स को स्पीड के साथ कोई समझौता नहीं करना होगा। अच्छी बात यह है कि उन्हें इस ऑफर का लाभ मार्च तक मिलेगा, जो कि पहले मात्र जनवरी तक मिलने वाला था।

रिलायंस शुरू कर सकता है पेमेंट बैंक:

सुनने में आ रहा है कि न्यू ईयर ऑफर के बाद रिलायंस जिओ जल्द ही अपना पॉयलट पेमेंट बैंक शुरू कर सकता है, जैसा कि एयरटेल ने कुछ समय पहले किया था। इस सेवा को लाने से मुद्रीकरण का प्रभाव कम होगा और भारत को डिजीटल करने में भी पहल होगी। रिलायंस ने हाल ही में प्रधानमंत्री की डिजिटल भारत की पहल को सराहते हुए जिओ की सेवा को बढ़ा दिया| जिससे लोगों पर मुद्रीकरण की मार न पड़े। इससे पहले रिलायंस ने जिओ मनी एप को भी लांच किया था, जिससे यूजर्स को काफी लाभ मिला। लेकिन जल्द ही पेमेंट बैंक सेवा आने से यूजर्स इसे ज्यादा इस्तेमाल करन के लिए प्रेरित होंगे।

कंपनी ने उठाया ये कदम:

रिलायंस जिओ का रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक संयुक्त उपक्रम है, जिसे मुद्रीकरण के बाद ही किया गया| ऐसा इसलिए किया गया ताकि जिओ पेमेंट बैंक लिमिटेड को लाने के बाद, पेमेंट बैंक प्रक्रिया को क्रियान्वित किया जा सके।

क्या कहती है रिपोर्ट?

रिर्पोट के अनुसार, अगस्त 2015 में, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पारम्परिक बैंकिंग सर्विस का ऑफर देते हुए 11 कम्पनियों को लाईसेंस प्रदान किया था, जिसे पेमेंट बैंक लाईसेंस कहा गया। आदित्य बिरला नुवो, एयरटेल एम कॉर्मस सर्विस, रिलायंस इंडस्ट्री, दिलीप शांतिलाल सांघवी, विजय शेखर शर्मा, वोडाफोन एम-पेसा और अन्य को ये लाईसेंस मिला था। इसलिए, इस संदर्भ पर, यह निष्कर्ष दिया जा सकता है कि रिलायंस जिओ अपना पेमेंट बैंक पॉयलट प्रोजेक्ट जल्दी ही शुरू कर सकता है| आपको बता दें कि इस सेवा को एयरटेल ने सबसे पहले राजस्थान में शुरू किया था और दो दिन में 10,000 सेविंग खातों में ग्राहकों ने इसकी सेवा लेने की पहल की। वैसे उम्मीद है कि रिलायंस की यह सेवा आने से यूजर्स को काफी लाभ होगा और वो उसको सराहेंगे।