रिलायंस जिओ अब डेढ़ साल तक देगी मुफ्त सर्विस, जानें क्या है इसमें खास
टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ लगातार अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान लॉन्च कर रही है। ताजा खबर की मानें तो कंपनी अपने यूजर्स को डेढ़ साल तक फ्री सर्विस मुहैया कराएगी
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ लगातार अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार प्लान लॉन्च कर रही है। ताजा खबर की मानें तो कंपनी अपने यूजर्स को डेढ़ साल तक फ्री सर्विस मुहैया कराएगी। हालांकि, यह सर्विस एक नई योजना के साथ ही यूजर्स को दी जाएगी। कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा है कि जिओ की सारी सेवाएं लगभग 15 महीने तक मुफ्त दी जाएंगी। यह योजना एक जनवरी 2017 से शुरू की जाने की संभावना है।
नए प्लान में क्या होगा खास?इस प्लान में सभी तरह की लोकल एसटीडी कॉल, 20जीबी 4जी डाटा, रात में अनलिमिटेड 4जी डाटा, 40 जीबी वाइ-फाइ डाटा और जिओ एप पर खरीदारी मुफ्त दी जाएगी।
कंपनी का मौजूदा प्लान दिसंबर 2016 तक सभी ग्राहकों के लिए फ्री है। कंपनी ने कहा है कि उनकी नई योजना आईफोन6, आईफोन 6 एस , आईफोन एस प्लस, आईफोन एसई, आईफोन7 और आईफोन 7प्लस सभी के लिए होगी।
नोट: यह जानकारी फिलहाल प्रारंभिक है। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए यूजर्स रिलायंस जिओ के प्रतिनिधि से बात कर सकते हैं। इसके साथ ही जागरण टेक टीम इस नए प्लान का अपडेट आपको देती रहेगी।
कंपनी जल्द लॉन्च करेगी Jio GigaFiber:
रिलायंस जिओ देशभर में फ्री इंटरनेट डाटा और कॉलिंग सेवा दे रहा है। मोबाइल सेवा के बाद रिलायंस ब्रॉडबैंड सर्विस लाने की तैयारी में है। इस सर्विस का नाम Jio GigaFiber है। आपको बता दें कि Jio GigaFiber के प्लान्स लीक हो गए हैं। इनके तहत 500 रुपये में 500जीबी डाटा दिया जाएगा जिसकी स्पीड 15Mbps होगी।