गूगल के साथ मिलकर जियो कर रहा सस्ता एंड्रायड फोन लाने की तैयारी: रिपोर्ट
गूगल और जियो साथ मिलकर 4जी बजट स्मार्टफोन बनाने की तैयारी कर रहे हैं
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो गूगल के साथ मिलकर 4जी बजट स्मार्टफोन बनाने की तैयारी कर रही है। Business Line की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन एक्सक्लूसिवली जियो सिम पर ही काम करेंगे। यह फोन इस साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल की ब्रैंड वैल्यू जियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद करेगी। इसके साथ ही गूगल और जियो दोनों मिलकर स्मार्ट टीवी सर्विस के लिए एक सॉफ्टवेयर भी लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जियो एप्स एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर अच्छे से कार्य करें, ताकि यूजर्स को एप्स इस्तेमाल करने का अच्छा अनुभव प्राप्त हो।
रिलायंस इंडस्ट्रीज फोक्सकॉन के अलावा, 4जी स्मार्टफोन और पॉकेट राउटर खरीदने के लिए कई चीनी ODMs के साथ काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में चाइनीज और ताईवान की ODMs से अपने लाइफ 4जी स्मार्टफोन, सेट-टॉप बॉक्स, होम ऑटोमोशन और ऑटोमोबाइल टेलिमेटिक्स जैसी डिवाइस को बनाने के लिए बात की थी।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस जियो, लावा और चाइनीज ओरिजनल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर VoLTE फीचर फोन लाने पर काम कर रही है। जियो इन फोन्स के सेलिंग प्राइस पर सब्सिडी भी प्रदान करने की सोच रहा है, ताकि 4जी फीचर फोन्स यूजर्स को 1000 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जा सके। आपको बता दें कि यह डिवाइसेस अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉल के साथ आएंगी।
यह भी पढ़े,
पेटीएम लाया Lets Play Holi ऑफर, कंपनी हर यूजर को देगी 5000 रुपये, करना होगा बस ये
BSNL शुरु करेगी अपनी 4जी सर्विस, देशभर में लगाए जाएंगे मोबाइल टॉवर
Airtel ने पेश किया Surprise ऑफर, यूजर्स को दिया जाएगा 30 जीबी 4 जी डाटा बिल्कुल फ्री