Move to Jagran APP

जियोफोन आने से टेलिकॉम कंपनियां चिंतित, कारोबार घटने की जताई आशंका

रिलायंस जियो ने दूरसंचार और मोबाइल बाजार में प्राइस वार शुरु कर दिया है। ऐसे में जियोफोन को लेकर वोडाफोन ने चिंता जताई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 16 Aug 2017 12:30 PM (IST)
Hero Image
जियोफोन आने से टेलिकॉम कंपनियां चिंतित, कारोबार घटने की जताई आशंका

नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से ही दूरसंचार कंपनियां में हड़कंप मच गया है। जियो ने पहले फ्री ऑफर्स देकर और फिर जियोफोन लॉन्च कर कंपनियों के बीच प्राइस वार की स्थिति पैदा कर दी है। इसी बीच देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने कहा है कि जियोफोन के मार्किट में आने से कंपनियों का कारोबार घट जाएगा। वोडाफोन ने यह भी बताया कि टेलिकॉम सेक्टर में पहले से ही दबाव की स्थिति बनी हुई है।

वोडाफोन ने सरकार से की लेवी में कमी की मांग:

वोडाफोन ने सरकार से अलग-अलग लेवी में कमी करने की मांग की है, जिससे कंपनियों को राहत मिले। इसके लिए कंपनी ने दूरसंचार आयोग की सदस्य (वित्त) अनुराधा मित्रा को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि जियो ने अपनी सर्विसेज को कम कीमत में पेश किया है, जिससे यूजर्स उनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इससे दूसरी कंपनियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वोडाफोन ने पत्र में यह भी लिखा है कि इससे दूरसंचार कंपनियों का कारोबार और भी कम हो सकता है।

जियो दे रहा कंपनियों को मात:

रिलायंस जियो की फ्री सर्विसेस और जियोफोन की लॉन्चिंग के बाद से मोबाइल और टेलिकॉम बाजार में हलचल का माहौल है। जहां कंपनी ने पहले फ्री सर्विस देकर यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया था। वहीं, अब फ्री फीचर फोन देकर कंपनी मोबाइल बाजार में अपनी पैंठ जमाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को 1,500 रुपये की रिफंडेबल राशि देनी होगी। इसके अलावा अगर एप के क्षेत्र में देखा जाए तो एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर MyJio एप भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली दूसरी एप बन गई है। कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि MyJio एप को अब तक 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

यह भी पढ़ें:

जियो, एयरटेल या आइडिया कौन सा प्लान सबसे सस्ता और बेहतर, यहां जानिए

स्वाइप के इस 4जी फोन को मात्र 499 रुपये में खरीदने का मौका, नोकिया 5 पर भी ऑफर्स उपलब्ध

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में घटी ओप्पो और वीवो की बिक्री, जानें क्या है वजह