3 महीने में 5 करोड़ जियोफोन बेचेगी कंपनी, अक्टूबर से शुरु हो सकती है शिपिंग
जियो ने अपने नए फीचर फोन की बिक्री को लेकर टारगेट सेट किया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो ने जहां टेलिकॉम सेक्टर में फ्री प्लान्स देकर हलचल मचा दी थी। वहीं, जियोफोन लॉन्च कर मोबाइल बाजार में भी कंपनी ने हड़कंप मचा दिया है। जियो ने इस फोन के लिए इंटेक्स और कुछ चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के साथ करार किया है। इसी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक, जियो शुरुआती तीन महीने में 5 करोड़ हैंडसेट बाजार में ला सकती है। आपको बता दें कि इसमें से कुछ की शिपमेंट भारत में हो चुकी है। साथ ही इन्हें स्टोर्स में डिलीवर किए जाने की तैयारी की जा रही है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में जियोफोन की शिपिंग पूरी कर दी जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने एक ऑफर लॉन्च करने की भी तैयारी की है। लेकिन यह फोन तभी लॉन्च किया जाएगा जब कंपनी अपने टारगेट को पूरा करने में कामयाब नहीं होगी। कंपनी ने फिलहाल इसका सिंगल सिम मॉडल ही पेश किया है। लेकिन जल्द ही इसका ड्यूल सिम वेरिएंट भी पेश किया जाएगा। इसके पहले सिम में केवल जियो सिम सपोर्ट करेगी। वहीं, दूसरे सिम में किसी भी कंपनी का सिम इस्तेमाल किया जा सकेगा।
क्या है JioPhone में खास?
इस फोन को पूरी तरह से मेड इन डंडिया बताया गया है। इस फोन को फ्री में लॉन्च किया गया है। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को 1,500 रुपये की सिक्योरिटी राशि देनी होगी जो 3 साल बाद यूजर्स को वापस दे दी जाएगी। इस फोन को 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को जियो रिटेलर के पास जाना होगा। इसके बाद सिंतबर से फोन मिलने शुरु हो जाएंगे।