रिलायंस JioPhone आएगा दो वेरिएंट में, जानें दोनों फोन्स में क्या होगा अंतर
जियोफोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके दोनों वेरिएंट में प्रोसेसर या चिपसेट का फर्क होगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो ने पिछले हफ्ते जियोफोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत शून्य है। हालांकि, इसके लिए 1,500 रुपये का डिपॉजिट देना होगा जो 3 साल बाद यूजर्स को वापस दे दिया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरु हो जाएगी। आपको बता दें कि फोन के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिए गए हैं। कंपनी ने अभी इसके सारे फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। यह भारत का सबसे सस्ता 4G VoLTE सपोर्ट फीचर फोन है। इसे दो मॉडल्स में पेश किया जाएगा।
दो वेरिएंट में आएगा जियोफोन:यह फोन दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके दोनों वेरिएंट में प्रोसेसर या चिपसेट का फर्क होगा। एक फोन क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस होगा। तो वहीं, दूसरा फोन स्प्रेडट्रम चिपसेट से लैस होगा। 21 जुलाई को क्वालकॉम इंडिया ने इससे संबंधित एक ट्वीट किया है। ट्वीट के मुताबिक, जियोफोन का एक मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर से लैस होगा।
Glad to partner with @reliancejio on the new #JioPhone, powered by our #205 mobile platform.
— Qualcomm India (@qualcomm_in) 22 July 2017
इसके अलावा स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन ने भी ट्वीट किया है। इसमें प्रोसेसर या चिपसेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Making India digital with #JioPhone. @Spreadtrum is proud to be a part of the digital freedom for #featurephone users. @Reliancejio
— Spreadtrum (@spreadtrum) 21 July 2017
ये हो सकते हैं फीचर्स:
अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें अल्फान्यूमेरिक कीबोर्ड दिया गया होगा। साथ ही 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले भी दिया गया होगा। इसमें टॉर्चलाइट बटन भी दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें हेडफोन जैक, माइक्रोफोन, सपीकर और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन में वॉयस कमांड फीचर भी दिया गया है। साथ ही जियो एप्स प्री-लोडेड हैं।
इससे पहले आई खबरों के मुताबिक फॉक्सकॉन जियो के फोन का निर्माण करेगा। लेकिन अब जो रिपोर्ट आ रही हैं उसके मुताबिक, जियो के लिए फोन इंटेक्स बनाएगा। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो फोन्स को भारतीय इंजीनियर्स द्वारा बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: