Move to Jagran APP

रिलायंस जियो ने टेलिकॉम कंपनियों को दिया झटका, मार्किट शेयर पर किया कब्जा

रिलायंस जियो ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को मात देकर मार्किट शेयर पर कब्जा कर लिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 04 Jul 2017 06:20 PM (IST)
Hero Image
रिलायंस जियो ने टेलिकॉम कंपनियों को दिया झटका, मार्किट शेयर पर किया कब्जा

नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से ही टेलिकॉम बाजार में हलचल बढ़ गई है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने साल 2016 के अंत तक के आंकड़ें जारी किए हैं जिसमें जियो की बाजार हिस्सेदारी 6.4 फीसद पहुंच गई है। वहीं, अगर दूसरी कंपनियों के डाटा पर नजर डालें तो भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर की बाजार हिस्सेदारी में कमी आई है। माना जा रहा है कि जियो की तेजी से बढ़ रही बाजार हिस्सेदारी उसकी आक्रामक रणनीति के जरिए संभव हो पाई है।

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया का हाल:

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 के आखिरी तक एयरेटल की बाजार हिस्सेदारी घटकर 23.58 फीसद रह गई है। यह आंकड़ा 2015 तक 24.07 फीसद था। हालांकि, देखा जाए तो इस अवधि में एयरटेल यूजर्स की संख्या में खासा बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने अपने साथ 2.25 करोड़ नए यूजर्स जोड़े थे। अगर वोडाफोन की बात करें तो 2016 के आखिरी तक कंपनी ने अपने साथ 1.10 करोड़ नए ग्राहक जोड़े हैं। साथ ही वोडाफोन की बाजार हिस्सेदारी 19.15 फीसद से घटकर 18.16 फीसद रह गई है। इसी अवधि में आइडिया सेल्युलर यूजर्स की संख्या 19.05 करोड़ थी। साथ ही उसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 16.9 फीसद रह गई। साल 2015 में आइडिया की बाजार हिस्सेदारी 17.01 फीसद थी।

अगर रिलायंस जियो पर गौर किया जाए तो कंपनी ने सितंबर 2016 में टेलिकॉम बाजार में एंट्री ली थी। इसके बाद साल के अंत तक इसकी बाजार हिस्सेदारी 6.4 फीसद पहुंच गई है और इसी अवधि में कंपनी के यूजर्स की संख्या 7.21 करोड़ हो गई।

यह भी पढ़ें:

स्मार्टफोन पर आ गए हैं स्क्रैच तो इन तरीकों से घर बैठे करें ठीक

हैकर्स आपका दिमाग पढ़कर भी हैक कर सकते हैं पासवर्ड और पिन, जानें कैसे

इंटरनेट पर ये 5 चीजें खोजती हैं लड़कियां, जानें इनके बारे में