Jio फ्री इंटरनेट के बाद DTH सेवा की तैयारी में, मई में हो सकती है पेश
जियो का DTH को मई महीने में यानी अगले महीने पेश किया जा सकता है
नई दिल्ली(जेएनएन)। शुरू से आ रही खबरों के अनुसार, 4G सेवा के बाद अब जियो बाजार में अपनी जियो DTH सेवा को बाजार में पेश करने की तैयारी में है। पिछले काफी समय से लीक हो रही खबरों के अनुसार, जियो अपनी DTH सेवा को अप्रैल में लॉन्च करने वाली थी। जियोकेयर डॉट नेट की के मुताबिक, जियो जल्द ही DTH सर्विस लॉन्च कर सकती है। हालाँकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नही की गई है कि कंपनी अपनी इस सेवा को कब तक पेश करेगी।
मई में लॉन्च करेगी सर्विस!
वेबसाइट के मुताबिक, जियो ने ब्रॉडबैंड सर्विस पर पहले से काम करना शुरू कर दिया था। जिसके तहत सभी शहरों में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाए जा रहे हैं। खबरों की मानें तो, जियो का DTH को मई महीने में यानी अगले महीने पेश किया जा सकता है। रिलायंस जियो के DTH के लिए जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो सकती है।
सस्ती कीमत के साथ हो सकता है पेश:
जियो के मोबाइल प्लान की ही तरह Jio DTH सेवा की दरें भी काफी सस्ती होने की उम्मीद जताई जा रही है। खबरों की मानें तो Jio DTH का शुरुआती प्लान 49-55 रुपये जबकि सबसे महंगा प्लान 200 से 250 रुपये के बीच हो सकता है।
बता दें कि यह खबरें तब सामने आना शुरू हुईं जब सोशल मीडिया पर Jio DTH सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें सामने आईं। सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरों में सेट टॉप बॉक्स के साथ जियो का रिमोट भी दिखाई दे रहा है। इससे पहले भी कई मौकों पर Jio DTH को लेकर खबरें सामने आईं हैं।
ब्रॉडबैंड भी कर सकती है पेश:
जियो फ्री इन्टरनेट, DTH सेवा के बाद ब्रॉडबैंड सेवा को भी शुरू कर सकती है। खबरों की मानें तो, जियो ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने की योजना बना रही है। इसके के जरिये हाई इंटरनेट स्पीड देने की भी बात सामने आ रही है। इसके जरिए कंपनी इंटरनेट सेट-टॉप-बॉक्स के जरिए ऑनलाइन टीवी चैनल्स अपने टीवी पर देखे जाने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें:
सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस 5 मई से होगा भारत में उपलब्ध
शाओमी भारत में खोलेगा अपना पहला Mi Home Store, जानें क्या होगा खास