Move to Jagran APP

रिलायंस ला रहा मात्र 1000 रुपये के फीचर फोन्स!

रिलायंस जिओ जल्द ही एक शानदार फीचर फोन लॉन्च करने वाली है। सूत्रों की मानें तो इस नए फोन की कीमत 1000 रुपये से 1500 रुपये तक होगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2016 05:20 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ जल्द ही एक शानदार फीचर फोन लॉन्च करने वाली है। सूत्रों की मानें तो इस नए फोन की कीमत 1000 रुपये से 1500 रुपये तक होगी। यह फोन 4जी सपोर्ट करेगा। कंपनी ने यह फैसला 4जी हैंडसेट की बढ़ती डिमांड और सबसे ज्यादा यूजर्स बनाने के सपने को पूरा करने के लिए लिया है। यूजर्स भी ज्यादा सस्ते 4जी स्मार्टफोन को तवज्जो दे रहे हैं। कीमत के अनुसार, रिलायंस के सब ब्रैंड लाइफ के 4जी स्मार्टफोन सबसे बेहतर माने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इन हैंडसेट की रेंज 2,999 रुपये से शुरु है।

कम कीमत में बेहतर फीचर्स:

उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले फोन्स के फीचर्स कीमत के मुकाबले बेहतर होंगे। यह फोन स्प्रेडटर्म 9820 प्रोसेसर से लैस होगा। कनेक्टिविटी के लिए फीचर फोन में कैमरा, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ जैसे दिए गए होंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन के बारे में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है।

आपको बता दें कि जिओ वेलकम ऑफर खत्म होने के तुरंत बाद यानि जनवरी के पहले हफ्ते में लाइफ के 4जी फीचर फोन्स को लॉन्च किए जाने की खबर है। ये फोन्स खासतौर से पिछड़े इलाकों के लोगों के लिए लॉन्च किए जाएंगे। भारत में आज भी फीचर फोन्स की सेल 70 फीसदी है, जिसकी कीमत 500 रुपये से शुरु होकर 4,000 रुपये तक है। हालांकि, 80 फीसदी फीचर फोन 2,000 रुपये से नीचे के हैं, जो कि केवल वॉयस कॉल और मैसेज तक ही सीमित हैं।