OMG! अब रिलायंस लाया जियोलिंक वाइ-फाइ राउटर, मिलेगा अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट
फ्री इंटरनेट और कॉल्स जैसी बेहतरीन सर्विस देने के बाद रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत करने जा रही है
फ्री इंटरनेट और कॉल्स जैसी बेहतरीन सर्विस देने के बाद रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत करने जा रही है। हालांकि, अभी ये सर्विस कब शुरु होगी इसकी कई जानकारी नहीं है लेकिन कंपनी ने 4जी वाइ-फाइ JioLink के लांचिंग प्लान की बात की है।
JioLink में क्या मिल सकता है?जैसा कि रिलायंस जियो स्मार्टफोन के साथ 90 दिनों के लिए फ्री अनलिमिटेड, कॉल्स आदि दे रही है ठीक वैसा ही प्लान JioLink का भी है।
जो यूजर्स JioLink प्रीव्यू ऑफर को ट्राय करना चाहते हैं उन्हें कंपनी की तरफ से JioOnDemand, JioPlay, JioMags, JioBeats, JioDrive, JioSecurity, JioMoney, JioChat जैसी एप्स के साथ Jio’s premium app suite का एक्सेस दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी VoWiFi सर्विस भी लांच करने की तैयारी कर रही है जिससे यूजर्स कॉल भी कर पाएंगे।
JioLink कैसे करता है काम?
JioLink router सेटअप में CPE डिवाइस दी गई होगी जिसका मतलब है कस्टमर प्रीमसीस इक्यूपमेंट, इसे आपके घर की छत पर इंस्टॉल किया जाएगा जिससे की राउटर हमेशा अच्छे और तेज सिग्नल पकड़ पाए। JioLink CPE में एक RJ-45 port दिया गया होगा जो की घर के अंदर सिग्नल को ट्रांसफर करने का काम करेगा। प्राप्त खबरों की मानें तो ये राउटर Tikona की तरह ही सर्विस देगा।
यह भी पढ़े:
ऐसे उठाएं अपने स्मार्टफोन में फ्री इंटरनेट और कॉल्स का मजा
अरे वाह! इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है पूरे 6500 रुपये का भारी डिस्काउंट