Move to Jagran APP

भारत में तेजी से बढ़ रहे इंटरनेट यूजर्स, दोगुना हुआ डाटा का इस्तेमाल

यूजर्स इंटरनेट का इस्तेमाल पहले से ज्यादा करने लगे हैं। इस बात की पुष्टि नोकिया एमबिट की रिपोर्ट में की गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 26 Sep 2017 03:00 PM (IST)
Hero Image
भारत में तेजी से बढ़ रहे इंटरनेट यूजर्स, दोगुना हुआ डाटा का इस्तेमाल

नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के अलावा सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क्स पर 6 महीने में डाटा का इस्तेमाल दोगुना हो गया है। आपको बता दें जून के आखिरी तक डाटा का इस्तेमाल 359 पेटाबाइट्स या करीब 37 लाख गीगाबाइट प्रति महीने पहुंच गया है। यह बात नोकिया एमबिट की रिपोर्ट में बताई गई है।

क्या कहती है रिपोर्ट:

रिपोर्ट की मानें तो दिसंबर के आखिरी तक टेलिकॉम नेटवर्क पर डाटा के इस्तेमाल का आंकड़ा 165 पेटाबाइट था। नोकिया के प्रमुख ( कॉरपोरेट) अमित मारवाह ने बताया, ‘‘डाटा के इस्तेमाल में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। छह महीने में अॉपरेटर्स के नेटवर्क पर डाटा खपत 2.2 गुना हो गया है। इसी के मद्देनजर हमने नोकिया एमबिट रिपोर्ट का विस्तार जारी किया है।’’ आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में जियो के डाटा इस्तेमाल के आंकड़ें शामिल नहीं किए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि जहां एक तरफ 3G डाटा का इस्तेमाल 55 फीसद होता है। वहीं, 4G डाटा के इस्तेमाल में पहले से ज्यादा उछाल आया है।

2022 तक 1608 पेटाबाइट डाटा यूसेज होने की उम्मीद:

वहीं, इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कंस्लटिंग फर्म Deloitte ने अंदाजा लगाया था कि साल 2020 तक भारत में मोबाइल डाटा यूसेज 1608 पीबी यानि पेटाबाइट तक बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि 1 पेटाबाइट का मतलब 1 बिलियन जीबी होता है। साथ ही यह भी बताया कि इस दौरान भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी 58 फीसद तक बढ़ने की उम्मीद है। अगर 4जी डाटा की बात की जाए तो इसमें पिछले कुछ समय में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। इसका सब्सक्राइबर बेस 2022 तक 1.15 बिलियन होने की उम्मीद है। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में 3जी ज्यादा फैला हुआ है। वहीं, जल्द ही 5जी भी भारत में दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़ें:

गूगल पिक्सल 2 और XL लॉन्च होने से पहले जानें कीमत, स्पेक्स और अन्य लीक्स के बारे में विस्तार से

ऑनलाइन एक्सेसरीज कार्निवल और स्मार्टफोन सेल में 8000 रुपये तक की छूट

नोकिया 8 और एलजी के सीरीज स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, जानें डिटेल्स