सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 की दोबारा डिलीवरी शुरु, 65000 स्मार्टफोन होंगे डिलीवर
दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 की दूसरी डिलीवरी के लिए 65000 हैंडसेट्स तैयार कर लिए गअ हैं
दुनिया का सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 की दूसरी डिलीवरी के लिए 65000 हैंडसेट्स तैयार कर लिए गए हैं। रिंगिंग बैल्स ने दावा किया है कि उसने 65000 और हैंडसेट की आपूर्ति शुरू कर दी है। इससे पहले कंपनी ने 5000 स्मार्टफोन्स की डिलीवरी दी थी।
कंपनी ने बताया है कि वो दूसरी डिलीवरी के साथ ग्राहकों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने ग्राहकों से 2 लाख स्मार्टफोन की डिलीवरी करने का दावा किया था। कंपनी ने बताया है कि ग्राहकों को कैश ऑन डिलीवरी पर ये फोन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस फोन की डिलीवरी पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमांचल, बिहार, उत्तराखंड, नई दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में की जाएगी है। 65000 स्मार्टफोन्स की दूसरी डिलीवरी के साथ ही फ्रीडम 251 की संख्या 70000 इकाई हो जाएगी।
जाहिर है कि स्मार्टफोन न मिलने की कई अफवाहें सामने आईं लेकिन कंपनी ग्राहकों से किया वादा बखूबी निभा रही है। 5000 इकाईयों की डिलीवरी के बाद 65000 इकाईयों की डिलीवरी होने जा रही है। अब देखना ये होगा कि फ्रीडम 251 लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।
तो चलिए आपको इस फोन की कुछ तस्वीरें दिखा देते हैं।
यह भी पढ़े:
ऐसे किसी भी डिवाइस पर देखें रियो ओलंपिक 2016
बंपर ऑफर! सैमसंग गैलेक्सी एस6 एज पर मिल रही है 18000 रुपये की छूट, कई और स्मार्टफोन्स पर भी है ऑफर
#mannkibaat देश को रीसर्च और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ना है आगे- पीएम मोदी