डाउनलोड स्पीड के मामले में मार्च में भी अव्वल रहा RJio
4G डाउनलोड स्पीड के मामले में एक बार फिर से रिलायंस जियो अव्वल रहा है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में एक बार फिर से रिलायंस जियो ने बाजी मार ली है। मार्च महीने के दौरान जियो की स्पीड 16.48 एमबीपीएस की रही, यह स्पीड आइडिया और एयरटेल की स्पीड से लगभग दो गुना है। यह जानकारी टेलिकॉम नियामक ट्राई की एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई है।
मार्च महीने में किसकी स्पीड कितनी रही, जानिए:
मार्च महीने में रिलायंस जियो नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 16.48 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस), आइडिया सेल्यूलर के नेटवर्क पर स्पीड 8.33 एमबीपीएस और भारती एयरटेल के नेटवर्क पर 7.66 एमबीपीएस दर्ज की गई। आपको बता दें कि 16 एमबीपीएस की स्पीड इतनी होती है कि उसपर कोई यूजर एक बॉलीवुड फिल्म पांच मिनट में डाउनलोड कर सकता है।
कैसा रहा अन्य का हाल:
वहीं दूसरी तरफ वोडाफोन की औसत डाउनलोड स्पीड 5.66 एमबीपीएस, रिलायंस कम्यूनिकेशन की 2.64 एमबीपीएस, टाटा डोकोमो की 2.52 एमबीपीएस, बीएसएनएल की 2.26 एमबीपीएस और एयरसेल की 2.01 एमबीपीएस रही।