Move to Jagran APP

खराब हो गया है स्मार्टफोन-लैपटॉप या कोई भी गैजेट, यहां अच्छे दाम के साथ मिलेगा रिटर्न गिफ्ट भी

अगर आपकी डिवाइस बिल्कुल खराब हो गई है तब आप क्या करेंगे, कैसे बेचेंगे उसे?

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 02 Aug 2016 03:34 PM (IST)

पुराने स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे गैजेट्स को बेचने के लिए मार्केट में कई तरीके उपलब्ध हैं। OLX और quicker जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स पुराने स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे कई गैजेट्स को खरीदने और बेचने के लिए प्रसिद्ध हैं। लेकिन जरा सोचिए, अगर आपकी डिवाइस बिल्कुल खराब हो गई है तब आप क्या करेंगे, कैसे बेचेंगे उसे? जाहिर सी बात है कि OLX और quicker सिर्फ वही गैजेट लिस्ट करते हैं जो चालू हालात में हो। क्या हुआ सोच में पड़ गए, हम बताते हैं आपको ऐसा तरीका जिससे आपकी मुश्किल आसान हो सकती है।

आपको बता दें कि कई ऐसी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जो खराब गैजेट्स को खरीदती हैं और उसके बदले कैश या फिर रिटर्न गिफ्ट देती हैं।

Yourenew.com

यहां आप लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, कैमरा से लेकर एमपी3 प्लेयर्स भी बेच सकते हैं। इस वेबसाइट पर केवल आपको अपने गैजेट की हालत की जानकारी देनी है और उसके हिसाब से तय किया जाएगा कि आपको कितना कैश या फिर क्या रिटर्न गिफ्ट मिलेगा।

Atterobay.com

उपरोक्त दोनों वेबसाइट्स की तरह ही ये भी काम करती है। यहां भी डिवाइस की हालत को जांच कर ही कीमत तय की जाती है।

Karmacycling.com

इस वेबसाइट पर आप अपने पुराने लैपटॉप, स्मार्टफओन या किसी और गैजेट की फोटो अपलोड कर सकते हैं। जिसके बाद आपके गैजेट का फ्री पिकअप होगा और उसके बदले आपको पैसे या गिफ्ट दिए जाएंगे। आपको बता दें कि आप अपना पुराना लैपटॉप, स्मार्टफोन, फीचर फोन और टैबलेट यहां बेच सकते हैं।


यह भी पढ़े:

अमेजन इंडिया पर 8 अगस्त से शुरु होगी ग्रेट इंडियन सेल, लैपटॉप और स्मार्टफोन समेत कई डिवाइस पर मिलेगा भारी-भरकम डिस्काउंट

अरे वाह! ओला कैब कीजिए बुक तो फ्री में मिलेगा लेनोवो वाइब के5 नोट स्मार्टफोन

प्राइस वार: एयरटेल और आईडिया के बाद ये कंपनी यूजर्स को देगी 67 फीसदी ज्यादा इंटरनेट डाटा