Samsung Galaxy S9 और S9 Plus: जानें लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत से जुड़ी जानकारी
सैमसंग और एचटीसी जल्द ही दो नए हैंडसेट लॉन्च कर सकती हैं। जानें इनकी डिटेल्स
नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की फोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही Galaxy S9 और S9 Plus लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो इन फोन्स को जनवरी 2018 में पेश किया जा सकता है।यहां हम आपको इन फोन्स के फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं।
वहीं, एचटीसी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन का नया टीजर जारी किया है। HTC U11 के नए वैरिएंट के टीजर में लिखा गया है “You'll see it all on 11.02.2017.” इस फोन को 2 नवंबर को लॉन्च किए जाने की खबर है। टिप्सटर इवान ब्लास ने दावा किया है कि 2 नवंबर को लॉन्च इवेंट में सिर्फ मिड-रेंज स्मार्टफोन एचटीसी यू11 लाइफ लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy S9 और S9 Plus:
इन फोन्स को SM-G960 और SM-G965S9 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि ये दोनों फोन्स Galaxy S9 और S9 Plus हो सकते हैं। Galaxy S9 का कैमरा 1000 फ्रेम प्रति सेकेंड की क्षमता वाला होगा जिससे हाई-क्वालिटी और सुपर स्लो-मोशन वीडियोज बनाई जा सकेंगी। इसके साथ ही ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। इन फोन्स को स्नैपड्रैगन 835 या 845 एक्सीनोस 9 ऑक्टा-कोर के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। साथ ही दोनों फोन्स में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है।
वहीं, Galaxy S9 को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 की कीमत 689 यूरो है। ऐसे में माना जा रहा है कि Galaxy S9 की कीमत 700 यूरो यानी करीब 53,000 रुपये हो सकती है। वहीं, Galaxy S9 Plus इससे महंगा हो सकता है।
HTC U11 सीरीज:
टीजर के मुताबिक, फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, सिंगल प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। इस टीजर से यह पता नहीं चल पाया है कि यह फोन HTC U11 Life है या HTC U11 Plus. लीक्स के आधार पर U11 Life लाइफ में 5.2 इंच डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया होगा। साथ ही 3 और 4 जीबी रैम वैरिएंट में इसे पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।
खबरों की मानें तो कंपनी यू सीरीज के एक और हैंडसेट HTC U11 Plus पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचटीसी यू11 प्लस में 5.99 इंच डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 2880 होगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। एक बेंचमार्किंग वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में 4 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया होगा। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें:
महंगा हुआ जियो का टैरिफ, वोडाफोन और एयरटेल भी मुकाबले में