Move to Jagran APP

मेक इन इंडिया का असर, देश में उपकरण निर्माण करने में सैमसंग, इंटेक्स और राईजिंग स्टार टॉप पर

क रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही के दौरान भारत में 48 OEM और थर्ड पार्टी निर्माताओं ने मोबाइल हैंडसेट का निर्माण किया था

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 11 Apr 2017 05:30 PM (IST)
Hero Image
मेक इन इंडिया का असर, देश में उपकरण निर्माण करने में सैमसंग, इंटेक्स और राईजिंग स्टार टॉप पर

नई दिल्ली (जेएनएन)। सैमसंग, इंटेक्स और राईजिंग स्टार देश के टॉप 3 ओरजिनल इक्यूपमेंट मैन्यूफैक्चरर यानि OEM हैं। इस बात की जानकारी मार्किट रिसर्च फर्म साइबरमीडिया रिसर्च यानि CMR ने दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही के दौरान भारत में 48 OEM और थर्ड पार्टी निर्माताओं ने मोबाइल हैंडसेट का निर्माण किया था। साथ ही समान अवधि में 40 मूल डिजाइन निर्माताओं ने भी भारत में ज्यादा मांग में रहने वाले ब्रांडों को आपूर्ति की थी।

CMR में प्रमुख विश्लेषक (इंडस्ट्री इंटेलिजेंस प्रैक्टिस) फैसल काबूसा ने बताया कि, "मेक इन इंडिया के बारे में सकारात्मक बात यह है कि यह भारत में असेंबलिंग/निर्माण करने के लिए विदेशी OEM को आकर्षित कर रही है"।

आपको बता दें कि सैमसंग भारत में प्रमुख ODM यानि ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर में से एक है। साथ ही सैमसंग स्मार्टफोन निर्माण में भी काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा राईजिंग स्टार प्रमुख थर्ड पार्टी निर्माता है, जबकि इंटेक्स और विवो इस लिस्ट में टॉप 3 में शामिल हैं। राईजिंग स्टार आसुस, जियोनी, इनफोकस, माइक्रोसॉफ्ट, ओप्पो और शाओमी के लिए फोन्स का निर्माण करती है। सीएमआर के दूरसंचार विश्लेषक कृष्णा मुखर्जी ने कहा कि, "मेक इन इंडिया ने निश्चित रूप से कंपनियों को आकर्षित करने में मदद की है और देश के लिए इनकी संख्या उत्साहजनक है"।

यह भी पढ़ें,

नोकिया 9 की कीमत हुई लीक, जाने 5 बड़े फीचर्स जो इस फोन को बनाते हैं खास

ये कंपनी 103 रुपये में दे रही 2 महीनों के लिए अनलिमिटेड 4G डाटा

HTC ने अपने 2 स्मार्टफोन्स की कीमत में की बड़ी कटौती, HTC U Ultra पर 7000 रुपये का डिस्काउंट