Move to Jagran APP

नवरात्र से पहले सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका, इन कंपनियों ने घटाए दाम

इस पोस्ट में हम आपको सैमसंग और आईफोन की कीमतों में हुई कटौती के बारे में बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 19 Sep 2017 12:53 PM (IST)
Hero Image
नवरात्र से पहले सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका, इन कंपनियों ने घटाए दाम

नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप हैंडसेट्स की कीमतों में कटौती की है। दक्षिण कोरिया की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने नवरात्र से पहले भारत में गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। यह कटौती यूजर्स को कैशबैक के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा आईफोन के नए मॉडल्स लॉन्च होने के बाद पुराने मॉडल्स की कीमतों को घटा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस के ऑफर्स:

सूत्रों के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को इनकी खरीद पर 4,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। एस-8 प्लस के 128 जीबी वैरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कमी का भी फायदा मिलेगा। इनके फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी S8 में 5.8 इंच का QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जबकि गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच का QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही फोन कंपनी के एक्सनोस प्रोसेसर और क्वालकॉम के 835 चिपसेट से लैस हैं। बैटरी की बात करे तो गैलेक्सी S8 में पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, गैलेक्सी S8 प्लस में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस की कीमत:

भारत में सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन की कीमत 57,900 रुपये रखी गई है, जबकि गैलेक्सी S8 प्लस की कीमत 64,900 रुपये है। गैलेक्सी S8 प्लस तीन कलर वेरिएंट मिडनाईट ब्लैक, कोरल ब्लू और मेपल गोल्ड में उपलब्ध होगा। जबकि गैलेक्सी S8 सिर्फ मिडनाईट ब्लैक और मेपल गोल्ड में उपलब्ध होगा।

आईफोन के पुराने मॉडल्स की कीमत पर हुई कटौती:

आईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट को 49,000 रुपये में खरीदा जा सकता है जो पहले 56,200 रुपये में उपलब्ध था। वहीं, 128 जीबी वैरिएंट को 65,200 के बजाय 58,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आईफोन 7 प्लस की बात करें तो इसका 32 जीबी वैरिएंट 67,300 रुपये के बजाय 59,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही 128 जीबी वैरिएंट 8,200 रुपये के डिस्काउंट के सथ 68,000 रुपये में उपलब्ध है।

इसके अलावा आईफोन 6एस का 32 जीबी वैरिएंट 40,000 रुपये में और 128 जीबी वैरिएंट 49,000 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, आईफोन 6एस प्लस का 32 जीबी वैरिएंट डिस्काउंट के बाद 49,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। तो 128 जीबी वैरिएंट ऑफ के बाद 58,000 रुपये में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:

हैकर्स ने CCleaner एप पर किया वायरस अटैक, खतरे में यूजर्स की सुरक्षा

फ्लिपकार्ट और अमेजन फेस्टिव सीजन सेल: इस फोन पर मिलेगा 25000 रुपये का डिस्काउंट

वोडाफोन यूजर्स को फोन खरीदने पर मिलेगा 900 रुपये का कैशबैक, जानें कैसे