सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई 12500 रुपये तक की कटौती
ई-कॉमर्स कंपनियों के अलावा स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी फेस्टिव सीजन में कई ऑफर्स उपलब्ध करा रही हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने A सीरीज के दो हैंडसेट्स की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। इसके साथ ही चीन की फोन निर्माता कंपनी वनप्लस भी दिवाली डैश 2017 के दौरान वनप्लस 3टी स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही कंपनी कई कई अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध करा रही है।
सैमसंग गैलक्सी A5 (2017) और सैमसंग गैलक्सी A7 (2017):सैमसंग गैलक्सी A5 (2017) को 28,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे अब 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत को 11,000 रुपये घटा दिया गया है। इसके साथ ही सैमसंग गैलक्सी A7(2017) को 33,490 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत को 12,500 रुपये घटा दिया गया है। कटौती के बाद इस फोन को 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों फोन्स की खासियतों की बात करें तो ये डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट हैं। साथ ही इनमें सैमसंग क्लाउड स्टोरेज और सिक्योर फोल्डर दिए गए हैं। इन फीचर्स को गैलक्सी नोट 7 के साथ पेश किया गया था। दोनों ही फोन्स ड्यूल सिम सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं।
वनप्लस दिवाली डैश 2017:
इसके तहत वनप्लस 3टी के सॉफ्ट कलर वैरिएंट पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इसके गनमेटल ग्रे कलर वैरिएंट पर 4,000 रुपये की छूट उपलब्ध है। अगर ग्राहक एसबीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1,750 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 4,000 रुपये तक का ऑफ भी दिया जा रहा है। यही नहीं, इस फोन को खरीदने पर 12 महीने तक के लिए नो कॉस्ट EMI ऑफर का भी लाभ लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
ये है दुनिया के 4 सबसे पतले स्मार्टफोन्स की लिस्ट
6GB रैम से लैस इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई 5000 रु तक की कटौती
7000 रुपये से लेकर 70000 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट