8 जीबी रैम और ड्यूल रियर कैमरा के साथ बाजार में दस्तक देगा Oneplus 5T
जानें जल्द ही लॉन्च होने वाले सैमसंग गैलेक्सी ए5 2018 और वनप्लस 5टी में क्या होगा खास
नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग इंडिया Galaxy A5 (2018) पर काम कर रही है। इस फोन को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसे सर्टिफाइड कर दिया गया है। वहीं, वनप्लस कंपनी भी जल्द ही अपना 5T हैंडसेट पेश कर सकती है। इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल्स लीक हुई हैं।
Samsung Galaxy A5 2018:FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट के मुताबिक इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2160 होगा। यह फोन एक्सीनोस 7885 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही यह लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेगा। लीक्स के मुताबिक इस फोन में गैलेक्सी एस8 और नोट 8 की ही तरह इनफिनिटी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी की साउथ कोरियन वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर भी इस फोन की चर्चा की गई थी।
Galaxy A5 2018 के अलावा कंपनी S9 और S9+ पर काम कर रही है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के आधार पर ये दोनों फोन्स S8 सीरीज की ही तरह हो सकते हैं। इनॉमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही ये लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेंगे।
OnePlus 5T:
यह फोन 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6 और 8 जीबी की रैम दी जा सकती है। साथ ही 64 और 128 जीबी की स्टोरेज भी दी जाने की उम्मीद है। इसमें 6.01 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। इसमें एज-टू-एज बेजल-लेस डिस्प्ले होगा। कैमरा की बात करें तो इसमें Sony IMX 398 और f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का और Sony IMX 376 और f/1.7 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें बोकेह मोड भी दिया जा सकता है। वहीं, फ्रंट कैमरा के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।
यह फोन ऑक्सीजन ओएस पर आधारित एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट के साथ आ सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो डैश चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। इसमें एनएफसी और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया होगा।
कीमत और उपलब्धता:
इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 21 नवंबर से उपलब्ध कराया जा सकता है। इसे स्लेट ग्रे और मिडनाइट ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूके में यह फोन OnePlus 5 की कीमतों पर ही बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें:
भारतनेट के दूसरा चरण का हुआ आगाज, सरकार बिछाएगी ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क
5 बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के ये हैं बेस्ट 1GB प्रति दिन डाटा प्लान्स
500 रुपये से कम में उपलब्ध है ये बड़े काम के टेक्नोलॉजी गैजेट्स