Move to Jagran APP

सैमसंग ने लॉन्च की ट्रिपल जीरो योजना, अब स्मार्टफोन्स लेने के लिए नहीं देना होगा कोई भी चार्ज

सैमसंग ने वित्त कंपनियों से साझेदारी कर ट्रिपल जीरो योजना को पेश किया है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Mon, 22 May 2017 12:47 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग ने लॉन्च की ट्रिपल जीरो योजना, अब स्मार्टफोन्स लेने के लिए नहीं देना होगा कोई भी चार्ज

नई दिल्ली(जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर लाया है। अगर आप नए स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहें हैं तो सैमसंग का यह ऑफर आपको दे सकता है नया स्मार्टफोन लेने का मौका वो भी बिलकुल शानदार ऑफर के साथ। सिर्फ इतना ही नहीं, कंपनी इस ऑफर के तहत यूजर्स को बिना कोईखर्च किये स्मार्टफोन खरीदने का मौका दे रही हैं।

क्या है यह ऑफर?

सैमसंग ने शुक्रवार को वित्त कंपनियों से साझेदारी कर ट्रिपल जीरो योजना को पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर को स्मार्टफोन लेने के लिए कोई भी डाउन पेमेंट नहीं देना होगा। सिर्फ इतना ही नही कंपनी ने इस पर किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज और इंटरेस्ट भी नहीं लगाया है। आपको बता दें कि यह ऑफर 28 मई तक चलेगी।

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है ऑफर:

यह ऑफर सैमसंग के J सीरिज, C9 प्रो और A सीरिज स्मार्टफोन्स पर ही उपलब्ध है। कंपनी ने गैलेक्सी J7-2015, J7-2016, J5 प्राइम, J2 प्रो, J7 प्राइम स्मार्टफोन्स को 6 किस्तों में उपलब्ध कराया है। जबकि, गैलेक्सी C9 प्रो, A5-2017, A7-2017 को 10 आसान किस्तों में उपलब्ध करा रही हैं।

यह भी पढ़ें:

वनप्लस 5 कैमरे को DXO बनाएगा और खास, 16 MP ड्यूल कैमरा से हो सकता है लैस

शाओमी रेडमी प्रो 2 स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 4100 एमएएच बैटरी होगी खासियत