Samsung के गैलेक्सी A5 2016 को मिला एंड्रायड 7.0 नॉगट का अपडेट
सैमसंग गैलेक्सी A5(2016) बेंचमार्किंग साइट GFXबेंच पर देखा गया है
नई दिल्ली(जेएनएन)। मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A5(2016) में एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का अपडेट जारी किया है। सैमसंग गैलेक्सी A5 (2016) के मॉडल नंबर SM-A510F को रूस में ये अपडेट मिल गया है। आपको बता दें कि अभी यह अपडेट सिर्फ रशियन यूनिट्स के लिए रोल आउट किया गया है। यह डिवाइस बेंचमार्किंग साइट GFXबेंच पर देखा गया है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि कंपनी इस अपडेट को स्मार्टफोन पर टेस्ट कर रही है।
माना जा रहा है कि कुछ समय में दुनिया भर के अन्य बाजारों में इस अपडेट को रोल आउट कर दिया जाएगा। अभी कंपनी इस सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग कर रही है। टेस्टिंग के सक्सेसफुल होने पर इसे दुनिया भर के मार्किट के लिए रोल आउट किया जाएगा।स्मार्टफोन के फीचर्स पर नजर डालें तो, इसमें 5.2-इंच की फुल-HD डिस्प्ले मौजूद है, यह भी सुपर AMOLED डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन 1.6GHZ ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है। इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। यह स्मार्टफोन 2900mAh की बैटरी से लैस है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 144.8x71.0x7.3mm और वजन 155 ग्राम है।
यह भी पढ़ें:
भारत में 53 फीसद बच्चे होते हैं साइबर क्राइम का शिकार, अपने बच्चों को इस तरह करें सिक्योर
नोकिया 3310 की शिपिंग हुई शुरू, कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी