सैमसंग Galaxy C7 Pro आज भारत में होगा लॉन्च, 16 एमपी फ्रंट कैमरा से हो सकता है लैस
सैमसंग आज भारत में गैलेक्सी सी7 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में गैलेक्सी सी7 प्रो हैंडसेट पेश किया था। इसे आज भारत में लॉन्च किया जाना है। यह फोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास कोटिंग के साथ मेटल यूनिबॉडी से बनाया गया है। सैमसंग ने दावा किया है कि यह डिवाइस हाई-परफॉर्मर है। खबरों की मानें तो गैलेक्सी सी7 प्रो में सैमसंग पे एप दी जा सकती है। यह फोन आर्किटक ब्लू, पिंक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की कीमत 25,000 से 27,000 के बीच होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो के फीचर्स:
इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/1.9 अपर्चर और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इससे पहले सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी सी9 प्रो हैंडसेट लॉन्च किया था। इसमें 6 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरे f/1.9 अपर्चर के साथ आते हैं। साथ ही इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और एचडीआर जैसे फीचर्स से लैस है। आपको बता दें कि इसके कैमरे से 1080 पिक्सल का वीडियो बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें,
रिलायंस जियो यूजर्स के लिए बुरी खबर, ट्राई की सिफारिशों के बाद कंपनी वापस ले सकती है समर ऑफर
आइडिया लाया जैकपॉट ऑफर, महज 100 रुपये में मिलेगा 10 जीबी डाटा
नोकिया 3310 के साथ नोकिया 3, 5 और 6 का इंतजार हुआ खत्म, इस महीने मिलेगा भारत में