सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई 5000 रुपये की कटौती, 6 जीबी रैम और 4000 एमएएच है खासियत
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो स्मार्टफोन की कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि, सैमसंग ने इस कटौती का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी सी9 प्रो हैंडसेट की कीमत में कटौती की गई है। लॉन्चिंग के समय इस फोन की कीमत 36,900 रुपये थी। अब यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर 31,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन पर 5,000 रुपये की कटौती की है। हालांकि, सैमसंग ने इस कटौती का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है। यही नहीं, मुंबई के ऑफलाइन रिटलेर महेश टेलिकॉम ने भी फोन की कीमत में कटौती की जानकारी दी है।
Samsung Galaxy C9 Pro के फीचर्स:इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन 1.44 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। आपको बता दें कि इसमें क्वालकॉम की नई चिप लगाई गई है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलइडी फ्लैश से लैस 16 मेगापिक्सल रियर और 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम), वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें प्रोक्सीमिटी, एंबियट लाइट, एक्सेलोमीटर और जीपरोस्कोप जैसे सेंसर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: