Move to Jagran APP

सैमसंग ने गैलेक्सी J3, J5 और J7 2017 को अधिकारिक तौर पर किया पेश

सैमसंग गैलेक्सी J सीरिज के अपकमिंग डिवाइस कम बजट में हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किये जा सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Thu, 08 Jun 2017 09:22 AM (IST)
Hero Image
सैमसंग ने गैलेक्सी J3, J5 और J7 2017 को अधिकारिक तौर पर किया पेश

नई दिल्ली (जेएनएन)। हमने सैमसंग के गैलेक्सी J (2017) सीरिज के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में पर्याप्त अफवाहें और लीक को देखा और सुना है। लेकिन अब सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी J सीरिज डिवाइस गैलेक्सी J3 (2017), J5 (2017) और J7 (2017) से पर्दा उठा दिया है। खबरों की मानें तो, कंपनी गैलेक्सी J सीरिज को आगे जारी रखते हुए कम बजट में हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ स्मार्टफोन को उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को स्लीक मेटल बॉडी डिजाइन के साथ पेश किया है। इससे पहले स्मार्टफोन की यह डिजाइन लीक हुई तस्वीरों में देखने को मिली थी। माना जा रहा है कि, कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी J3, J5 और J7 (2017) को बेहतर फीचर्स के साथ लाएगी।

सैर्सन मोबाइल नीदरलैंड्स के मार्केटिंग मैनेजर गेरबेन वैन वॉल्ट मेइजर के अनुसार, "J सीरीज का नया डिजाइन और एडवांस टेक्नॉलोजी दोनों मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए संतोषजनक रहेगी।” आइये अब नजर डालतें हैं इन स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

गैलेक्सी J7 (2017)

गैलेक्सी J7 (2017) स्मार्टफोन 5.5 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन एक 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर आधारित है जिसमें 3 GB रैम दी गई है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 16 GB की स्टोरेज भी मौजूद है। कैमरे की अगर बात करें तो, डिवाइस में 13 मेगापिक्सेल फ्रंट और बैक कैमेरा है। गैलेक्सी J7 (2017) एंड्रायड 7.0 नॉगट पर चलता है। फोन में पॉवर देने के लिए इसमें 3600 mAh की बैटरी दी गई है।

गैलेक्सी J5 (2017)

गैलेक्सी J5 (2017) के बारे में बात कारें तो, स्मार्टफोन में 5.2 इंच HD सुपर AMOLED डिस्प्ले है। यह 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज के साथ 1.6 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। हैंडसेट को 3000 mAh की बैटरी दी गई है और यह डिवाइस एंड्रायड नॉगट पर आधारित है। गैलेक्सी J7 (2017) की तरह ही इस फोन में रियर और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

गैलेक्सी J3 (2017)

गैलेक्सी J3 (2017) एक 5 इंच का HD TFT डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर पर आधारित है। स्मार्टफोन में 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा शामिल है। यह डिवाइस एंड्रायड नॉगट पर चलता है। फोन में पॉवर देने के लिए इसमें 2400 mAh की बैटरी मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

4100 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम से लैस इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी शुरु

इस साल ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च, दमदार बैटरी समेत ये फीचर्स होंगे खास

आइडिया ने दर्ज की सबसे तेज 4G अपलोड स्पीड: ट्राई