एक्सचेंज के बाद सैमसंग का यह स्मार्टफोन मात्र 490 रुपये में हो सकता है आपका, अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध
सैमसंग और एप्पल के स्मार्टफोन्स पर फ्लैट और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। फेस्टिव सेल्स के अलावा भी कंपनियां ग्राहकों को कई ऑफर्स दे रही हैं। जहां एक तरफ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट सैमसंग के गैलेक्सी J3 प्रो स्मार्टफोन पर कई शानदार ऑफर्स दे रही हैं। ऑफर के दौरान सैमसंग का यह हैंडसेट मात्र 490 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, अमेजन इंडिया पर आईफोन 7 38,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों ही साइट्स पर फोन्स के साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। तो चलिए एक डालते हैं इन ऑफर्स पर:
सैमसंग गैलेक्सी J3 प्रो:इस फोन की कीमत 8,490 रुपये है। इस फोन पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 7,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक को पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो वो इस फोन पर मात्र 490 रुपये में खरीद सकता है। साथ ही जियो यूजर्स को 60 जीबी डाटा दिया जा रहा है। यूजर्स को 399 रुपये के 6 रिचार्ज पर यह डाटा मिलेगा। हर महीने 399 रुपये के रिचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो के फीचर्स:
इसमें 5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर सेंसर भी दिया गया है।
एप्पल आईफोन 7:
इस फोन की कीमत 65,200 रुपये है। 6,374 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद उसे 58,826 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर (अलग-अलग सर्किल्स के लिए यह वैल्यू अलग हो सकती है) भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक को पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो वो इस फोन को करीब 38,000 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन पर ईएमआई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
एप्पल आईफोन 7 के फीचर्स:
एप्पल आईफोन 7 ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ आता है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर लेंस और क्वाड-एलईडी ट्रू टोन फ्लैश से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि नई इमेज प्रोसेसिंग तकनीक की मदद से कैमरा बेहतर और ज्यादा तेजी से तस्वीरें लेगा। आईफोन 7 नए ए10 फ्यूजन 64-बिट क्वाड कोर चिप से लैस हैं। इसके साथ ही स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: