सैमसंग गैलेक्सी जे7 2017 वेरिएंट की तस्वीर हुई लीक, जानें क्या हो सकता खास
मशहूर टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने इस फोन की तस्वीर साझा की है जिससे इस फोन के कलर वेरिएंट्स का पता चल रहा है
नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 (2017) की तस्वीरें पिछले हफ्ते ऑनलाउइन लीक हुईं थीं। जिसके बाद इस फोन को सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग साइट पर भी लिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी जे7 2016 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। मशहूर टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने इस फोन की तस्वीर साझा की है जिससे इस फोन के कलर वेरिएंट्स का पता चल रहा है। यह फोन ब्लू, पिंक, गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराए जाएंगे।
फोन में क्या होगा खास?Samsung Galaxy J7 2017 SM-J730. pic.twitter.com/frh5IRmloB
— Roland Quandt (@rquandt) 22 May 2017
फोन के रियर पैनल में सैमसंग की ब्रांडिग नजर आ रही ह। साथ ही यह फुल मेटल बॉडी से बनाया गया है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। साथ ही इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया होगा। फोन में 4जी सपोर्ट होने का दावा किया जा रहा है।
गैलेक्सी जे7 (2017) में ये हो सकते हैं फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी से लैस हो सकता है। साथ ही इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज होगी। फोन को पावर देने के लिए 3600 एमएच की बैटरी दी गई होगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 339 यूरो यानि करीब 24,000 रुपये होगी।
यह भी पढ़ें: