सैमसंग ने Galaxy J7 Prime की कीमत में की कटौती, जानिए
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी जे7 प्राइम की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है जिसके बाद इसे 15,900 रुपये में खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आए दिन कई हैंडसेट लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरदीने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक शानदार ऑफर लाएं हैं। दरअसल, सैमसंग ने अपने गैलेक्सी जे7 प्राइम की कीमत में कटौती की है। इस फोन के 32 जीबी वेरिएंट पर 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन को अब 15,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और सैमसंग ई-शॉप पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि स्टोरेज के आधार पर इस दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 16 जीबी स्टोरे से लैस है तो दूसरा वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेस से लैस है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम के फीचर्स:इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। 4जी सपोर्ट इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसका रियर कैमरा एफ/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है।
इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और एस बाइक मोड दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 3300 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
यूएस स्पाय टूल के हमलों को रोकने के लिए माइक्रोसॉफ्ट का अर्जेंट अपडेट
अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड फेल होने पर ग्राहकों को मिल सकते हैं 5000 रुपये