Move to Jagran APP

स्मार्टफोन के बड़े स्क्रीन ने किया बूलेटप्रूफ जैकेट का काम!

आजकल बड़े स्क्रीन वाले डिवाइसेज का दौर चल रहा है दूसरे शब्दों में इसे फैशन भी कह सकते हैं। हाल ही में एक घटना के दौरान सैमसंग स्मार्टफोन के बड़े स्क्रीन ने एक जिंदगी को खत्म होने से बचा लिया.. है न अचंभे की बात! बड़ा स्क्रीन किसी की जिंदगी बचा सकता है?

By Edited By: Updated: Mon, 04 Aug 2014 04:57 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। आजकल बड़े स्क्रीन वाले डिवाइसेज का दौर चल रहा है दूसरे शब्दों में इसे फैशन भी कह सकते हैं। हाल ही में एक घटना के दौरान सैमसंग स्मार्टफोन के बड़े स्क्रीन ने एक जिंदगी को खत्म होने से बचा लिया.. है न अचंभे की बात! बड़ा स्क्रीन किसी की जिंदगी बचा सकता है? खबरों के मुताबिक, गैलेक्सी मेगा 6.3 उनमें से एक है।

एपल डेली के मुताबिक, बहस के दौरान जब एक व्यक्ति के सीने की ओर निशाना साध गोली मारा गया। उसके सीने पर गोली पहुंचती उससे पहले गैलेक्सी मेगा ने अपने स्क्रीन पर गोली ले ली और शख्स की जान बचा दी। यह घटना चीन के जिनजियांग क्षेत्र की है।

रेस्तरां में पर्स छोड़ने के बाद हुई मुठभेड़ के दौरान यह हादसा हुआ। इस हाथापाई में एक ने बंदूक निकाल ली और दूसरे ने चाकू। बंदूक वाले ने आव देखा न ताव और सामने वाले के सीने पर निशाना साधते हुए ट्रिगर दबा दी लेकिन भला हो गैलेक्सी मेगा 6.3 का जो उसकी जेब में पड़ा था, बड़ी स्क्रीन के इस डिवाइस ने उस गोली को शख्स के सीने तक पहुंचने नहीं दिया। घटनास्थल पर खड़े लोगों ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।

इस घटना ने यह साबित कर दिया कि 6.3 इंच के बड़े स्क्रीन वाला फोन केवल कॉल्स के लिए नहीं बल्कि बुलेटप्रूफ जैकेट की तरह भी काम कर सकता है।

पढ़ें: 3 सितंबर को लांच हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी नोट 4

पढ़ें: सैमसंग के तीन नए बजट स्मार्टफोन लांच