एंड्रायड डिवाइसेज के बाजार में आप बिना शक सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 खरीद सकते हैं। यह एक पावरफुल एंड्रायड डिवाइस है। अन्य आकर्षक फीचर्स के साथ इसका एक्सट्रा लार्ज बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर इसे अन्य स्मार्टफोंस से अलग बनाता है। हालांकि इसकी कीमत की वजह से यह काफी लोगों के पहुंच से बाहर है।
By Edited By: Updated: Tue, 25 Mar 2014 01:49 PM (IST)
नई दिल्ली। एंड्रायड डिवाइसेज के बाजार में आप बिना शक सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 खरीद सकते हैं। यह एक पावरफुल एंड्रायड डिवाइस है। अन्य आकर्षक फीचर्स के साथ इसका एक्सट्रा लार्ज बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर इसे अन्य स्मार्टफोंस से अलग बनाता है। हालांकि इसकी कीमत की वजह से यह काफी लोगों के पहुंच से बाहर है। यह सब देखते हुए सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए दूसरा च्वायस बाजार में उतारा ताकि कम पैसे में यूजर नोट 3 का मजा ले सकें। यह डिवाइस गैलेक्सी नोट 3 से काफी मिलता है, कुछ फीचर्स में ही फर्क है जिससे यह कम कीमत में उपलब्ध हो पा रहा।
पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो डिजायन- गैलेक्सी नोट 3 नियो बिल्कुल नोट 3 की तरह दिखता है। इसका डिसप्ले 5.5 इंच है जबकि नोट 3 का डिसप्ले 5.7 इंची है। 168 ग्राम वजन वाले नोट 3 से यह 6 गुणा हल्का है बाकि के डिजायन में यह एक जैसा ही है। डिसप्ले- डिसप्ले में नोट 3 व नोट 3 नियो में अंतर दिख जाता है। नोट 3 नियो में फुल एचडी डिसप्ले नहीं है। हालांकि 1280 गुणा 720 पिक्सल एचडी सुपर एमोल्ड स्क्रीन है।
प्रोसेसिंग क्षमता- इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर ए 15 प्लस 1.3 जीएचजेड क्वाड कोर ए 7 प्रोसेसर कांबो जबकि नोट 3 में दो क्वाडकोर प्रोसेसर जिसमें से एक 1.9 जीएचजेड का है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.3 (जेली बीन) है।
कैमरा- इसमें बीएसआई सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा है जो 1080 पिक्सल्स की विडियो भी शूट करता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो कि सेल्फी लेने और विडियो कॉलिंग के लिए बेहतरीन है। कनेक्टिविटी- इसमें कनेक्टिविटी के आम विकल्प, जैसे 3जी, एचएसपीए+, वाई-फाई, ब्लूटूथ (4.0), जीपीएस लेकिन इसमें एनएफसी चिप भी है। इसमें 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है (11 जीबी यूजर मेमरी) जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। बैटरी- इसमें 3100 एमएएच बैटरी इस्तेमाल होती है और इसके साथ एस पेन स्टायलस भी मिल रहा है।
जानें: सैमसंग गैलेक्सी गियर वॉच कीमत- नोट 3 नियो की कीमत 40, 900 रुपये है पर ऑनलाइन यह 36,500 रुपये में उपलब्ध है।