सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 हुआ बैन, कंपनी ने इस्तेमाल करने से किया मना, करा सकता है प्लेन क्रैश
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के साथ हवाई यात्रा करना आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, भारत सरकार ने गैलेक्सी नोट 7 पर हवाई यात्रा के दौरान प्रतिबंध लगा दिया है
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के साथ हवाई यात्रा करना आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल, भारत सरकार ने गैलेक्सी नोट 7 पर हवाई यात्रा के दौरान प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, सिंगापुर, कंटास और वर्जिन एयरलाइंस ने पहले से ही इस फोन को यात्रा के दौरान ले जाने पर रोक लगा रखी है। इसके अलावा अमेरिका और ऑस्ट्रेरलिया ने भी सैमसंग के इस मॉडल को फ्लाइट के अंदर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है।
क्यों लगी है रोक?बैटरी चार्जिंग के दौरान इस फोन की बैटरी फटने व धमाकों की कई शिकायतें सामने आई हैं। सुरक्षा के चलते सैमसंग ने दुनिया भर में नोट 7 की बिक्री पर रोक भी लगा दी है और 4 लाख से ज्यादा हैंडसेट्स को वापस मंगवा लिया है। बैटरी फटने की घटनाओं के बाद सैमसंग कंपनी ने लोगों से आग्रह किया है कि जिन्होंने इस फोन को खरीदा है वो जल्द ही इस फोन को स्टोर से बदलवा लें। अगर ग्राहक चाहें तो इस फोन के बदले दूसरा फोन अस्थाई रुप से इस्तेमाल करने के लिए लिया जा सकता है।
भारत सरकार के नागरिक विमानन महानिदेशक यानि डीजीसीए ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया है। जिसमें गैलेक्सी नोट 7 को विमान में लाने से रोक लगाई गई है। सरकार ने ये भी कहा है कि जिन लोगों के पास ये फोन है वो इसे स्विच ऑफ करके अपने पास रख सकते हैं। प्राप्त खबरों की मानें तो भारतीय सरकार ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के भारत में आने पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़े,
रिलायंस जिओ बनाम बीएसएनएल, मात्र 9 रुपये में महीने भर मिलेगा अनलिमिटेड डाटा
अमेजन इंडिया ग्रेट सेल शुरु, एलजी के फ्रिज पर मिल रहा 11000 रुपये का डिस्काउंट
मात्र 165 रुपये में कराएं इंश्योरेंस, फोन डैमेज होने पर मिलेगी पूरी रकम